नगर पालिका क्षेत्र में अवैध तरीके से लगे बैनर.पोस्टर से शहर हो रहा बदरंग

220 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2023 / 11:46:58 मध्य प्रदेश     

 महज दिखावे तक सिमट कर रह गई प्रशासनिक कार्रवाई, लाखों रूपए की हो रही राजस्व हानि 

 
सीधी। 
नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई साल से अवैध होर्डिंग्स का धंधा जोरों पर है। जिसका जहां मन करता है, वहीं पर पोस्टर.बैनर व होर्डिंग लगा देता है। हालात यह है कि नगर पालिका में सरकारी जगहों पर धड़ल्ले से फ्लैक्स व होर्डिंग्स लग रहे हैं। जबाबदेह अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से मूक वधिर बने हुए हैं। जबकि विगत माह मुख्य नगर पालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल द्वारा सार्वजनिक सूचना के माध्यम से सबको चेताया गया था कि अवैध होर्डिंग्स लगाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। उसके बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं। आपको बताते चलें कि नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा विगत 15 अगस्त को शहर को सुन्दर बनाने व दिखाने के लिये तिरंगा लाईट से शहर को सजाया गया था किन्तु अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्ट से ज्यादातर लाईट कट गई हैं वहीं कई स्थलो पर उक्त लाईट चोरी भी हो गई हैं। उसके बाद भी अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्टर से पूरा शहर पटा हुआ है। इन पर कार्रवाई करना तो दूर की बाद इनको निकालने की भी हिम्मत नगर पालिका परिषद नहीं जुटा पा रहा है।   

नगर पालिका के रिकॉर्ड के अनुसार विगत कई वर्षो से नगर पालिका क्षेत्र में वैध होर्डिंग्स का टेंडर ही नहीं हुआ है। ऐसे में यह कमाई किसकी जेब में जा रही है, इस सवाल पर अधिकारी चुप हैं। केवल एक ही जवाब उनके पास है, होर्डिंग्स हटवा रहे हैं, जो नहीं हटा रहा कार्रवाई कर रहे हैं। हैरानी की बात है कि जमोड़ी तोरण द्वार से नवीन बस स्टैंड, संजय गांधी कालेज से कलेक्ट्रेट होते हुए अस्पताल चौक एवं सम्राट चौक, गंाधी चौक, सोनांचल बस स्टैंड, पटेल पुल, उॅची हवेली मार्ग सहित नगर पालिका क्षेत्र के लगभग हर गली मोहल्ले में अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्टर से शहर पटा हुआ है। ऐसे में प्रतिमाह नगर पालिका को लाखों रुपए की राजस्व हानि दर्ज हो रही है वहीं होर्डिंग्स के कारोबार में लिप्त शासकीय एवं निजी लोगों के सहयोग से प्रतिमाह लाखो रूपए का कारोबार किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि नगर परिषद चुरहट, रामपुर नैकिन, मझौली, सिहावल, कुसमी में भी अवैध होर्डिंग्स बैनर पोस्टर से बाजार क्षेत्र पटा हुआ है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र का शायद ही कोई कोना हो जहां अवैध होर्डिंग और पोस्टर न लगे हों। इनमें व्यावसायिक से लेकर राजनीति से जुड़े प्रतिष्ठानों, दलों और नेताओं के फ्लैक्स, बैनर आदि शामिल हैं। मुख्य मार्गों, राजमार्गों और चौक.चौराहों पर बेतरतीब लगे इन होर्डिंग.पोस्टर से वाहन चालकों को भी दिक्कत होती हैं। नगर पालिका एवं नगर परिषद में अवैध होर्डिंग और बैनर.पोस्टर से पटा हुआ है, लेकिन स्थानीय प्रशासन को कोई चिंता नहीं है। राजनीतिक और व्यावसायिक होर्डिंग समूचे जिले में लगे हुए हैं। इससे शासन के आदेश की धज्जियां उड़ रहीं हैं, लेकिन कोई ध्यान देने वाला नहीं है। सियासत चमकाने की होड़ में राजनीतिक और संगठनों के लोग नगर शहर को बदरंग कर रहे हैं। होर्डिंग नीति के प्रावधानों को दरकिनार कर ये लोग जहां.तहां होर्डिंग और पोस्टर लगा रहे हैं। होर्डिंग नीति की धज्जियां उड़ाने में कानून बनाने वाले भी पीछे नहीं हैं।

इनका कहना है -
विगत कई वर्षो से नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा होर्डिंग्स का टेंडर नही किया गया है। जल्द ही बैठक आयोजित कर उचित विधिक कार्रवाई की जायेगी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शहर के सौंदर्यीकरण हेतु डिवाइडर के पोलों पर तिरंगा लाइट लगाई थी। जिससे शहर सुंदर दिखने लगा था किंतु जिन पोलों पर लाइट लगाई गई है उन पोलों पर फ्लेक्स बैनर आदि लगाए गए, जिसके कारण कई लाइट खराब हो गई साथ ही कुछ पोलों की लाइट चोरी कर ली गई। जिससे नगर पालिका सीधी को लाखों का नुकसान हुआ है। ऐसे में यदि अब किसी भी व्यक्ति संस्था या फर्म के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन, सामग्री फ्लेक्स, बैनर इत्यादि कुछ भी लगाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी साथ ही अर्थदंड की अधिरूपित किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित व्यक्ति की होगी।
मिनी अग्रवाल, सीएमओ नपा सीधी
०००००००००००००००००

कोतवाली पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलाशा, 8 लाख रूपए का सामान किया जप्त

सीधी।
पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने मोबाइल व भेड़ चोरी करने वाले आरोपियो को मय मसरूका गिरफ्तार किया गया।
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 6 सितम्बर 23 को प्रभा मिश्रा पिता ओमकार मिश्रा उम्र 24 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला थाना जमोडी सीधी म.प्र ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की पैशन प्रो मोटर सायकल मे सवार 3 अज्ञात लडको द्वारा मेरा मोबाईल गल्स कालेज के सामने से चोरी कर लिये। फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सीधी मे अपराध क्र. 968/2023 धारा 356, 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गया, दौरान विवेचना थाना कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा 3 संदिग्ध लडको को दस्तयाब करते हुए उनसे पूछताछ कर उनके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद किया गया तथा पूछताछ कर सीधी शहर से अलग अलग स्थानो में गुम हुये चोरी गये अन्य 11 नग मोबाईल फोन की जप्त कराये। 
 
 
आरोपियो के कब्जे से 12 नग मोबाइल किया जप्त 
कोतवाली पुलिस ने आरोपी डब्लू उर्फ  बेटू केवट पिता देवराज केवट उम्र 18 वर्ष निवासी बलियार थाना कमर्जी जिला सीधी तथा 2 बाल अपचारी हैं। जिनके कब्जे से कुल 12 नग मोबाइल फोन कीमत लगभग 2,30,000 रूपए एवं पैशन प्रो मोटर साइकल कीमती 70,000 रू कुल कीमती मशरूका 3,00,000 रूपए की जप्ती बनाई गई है। उक्त कार्य मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, उनि विशाल शर्मा, राकेश सिंह एवं अन्य आरक्षको का योगदान रहा।

फरियादी धर्मराज पाल पिता देवराज पाल उम्र 40 वर्ष निवासी कोठार थाना कोतवाली सीधी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराया की 28/29 सितम्बर की दरमियानी रात 3 अज्ञात व्यक्ति पिकअप वाहन में 5 नग भेड़ चोरी करके ले जा रहे हंै। जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय द्वारा तत्काल रात्रि गस्त मे लगे सउनि बृजेन्द्र सिंह एवं शंकरराज, वालेन्द्र सिंह को भेजा गया। जो तत्परता दिखाते हुये सोनवर्षा टोल प्लाजा के पास से चोरी गई भेड़ एवं पिकअप वाहन को पकड़ा कर पिकअप वाहन चालक विपिन प्रजापति निवासी खरावल सिगरौली, श्याकम खान पिता शालम खान निवासी महदेई थाना मोरवा सिगरौली, रामजी रावत पिता शंकरतात रावत निवासी झखरावल थाना देवसर सिगरौली को दस्तायब कर उनके कब्जे से चोरी गई भेड़ कीमती 95000 रू तथा चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती 4,00,000 रूपए जप्त कर आरोपियो को न्याया सीधी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, सउनि बृजेन्द्र सिंह आरक्षक शंकरराज सिंह, वालेन्द्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा। 
 
 
 
आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने लिया गिरफ्त में - 
पिकअप वाहन चालक विपिन प्रजापति निवासी झखरावल सिगरौली। श्याकम खान पिता शालम खान निवासी महदेई थाना मोरवा सिगरौली। रामजी रावत पिता शंकरलाल रावत निवासी झखरावत थाना देवसर सिगरौली,
डब्लू उर्फ बेटू केवट वेटू केवट पिता देवराज केवट उम्र 18 वर्ष निवासी बलियार थाना कमर्जी जिला सीधी।
02 अन्य बाल अपचारी को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लिया है। 

 
भेड़ चोर को लिया गिरफ्त में - 
2नग मोबाइल फोन तथा 1 नग पैशन प्रो मोटर सायकल कुल बरामद मशरूका कीमती करीबन 3 लाख रूपए की कोतवाली पुलिस ने जप्ती बनाई है जिसमें वीवो कंपनी के 7 नग मोबाईल, सैमसंग कंपनी के 1 नग,  रेडमी के 2 नग मोबाईल, टेक्नोस्पार्क कंपनी का 1 नग मोबाईल, इफिनिक्स का 01 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग पैशन मो.सा. शामिल हैं। इसके साथ ही चोरी गई 5 नग भेड़ कीमती 95,000 एवं चोरी में प्रयुक्त पिकअप पिकअप वाहन कीमती 4 लाख रूपए कुल कीमती 4 लाख 95 हजार बताई जा रही है।
००००००००००००००००००

चुरहट पुलिस ने अपहृता नाबालिग को भोपाल से खोज कर परिजनो को किया सुपुर्द

सीधी। 
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे मुस्कान अभियान के तहत डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव के कुशल मार्गदर्शन मे एवं थाना प्रभारी चुरहट निरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा के नेतृत्व मे चुरहट पुलिस के द्वारा अपहृता किशोरी को भोपाल से खोज कर परिजनो को किया गया सुपुर्द।

चुरहट पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर 26 सितम्बर 23 को फरियादी द्वारा रिपोर्ट की गई कि इसकी 17 वर्षीय नाबालिग लडकी 25 सितम्बर को घर से कॉलेज गई थी और वापस नहीं आई है जो पुलिस चौकी सेमरिया थाना चुरहट पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये तत्काल थाने मे धारा 363 ता.हि. के तहत मामला पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। लापता किशोरी की पता तलास की गई, जिसकी उपस्थिति भोपाल पाये जाने पर टीम रवाना कर दस्तयाब किया जाकर सभी कानूनी प्रावधानो का पालन करते हुये वैधानिक कार्यवाही की जाकर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र मिश्रा, उपनिरी मोनिका पाण्डेय, उनि देवेंद्र पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।
०००००००००००००००००

कुसमी में विधायक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान 

 
सीधी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में भारतीय जनता पार्टी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मना रही है। इस अवसर पर रविवार को कुसमी के दुर्गा मंदिर परिसर एवं सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में जनप्रतिनिधियों के साथ कुसमी के खण्ड अधिकारियो ने स्वच्छता अभियान को गति दी।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने झाडू लगाकर लोगो को साफ  सफाई का संदेश दिया। जहां क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, सरपंच चेतना सिहं, कुसमी जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र मिश्रा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद सिहं, परियोजना अधिकारी मान कुमारी पनाडिया, परिवेक्षक माया गिरी समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, शंभू प्रसाद गुप्ता, सचिव रामभद्र शुक्ला, जीआरएस रामचरण साकेत, रजनीश द्विवेदी मनमोहन उपाध्याय के साथ भगवार ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामीण उपस्थित होकर साफ सफाई का कार्य मुख्यालय में किया है।

चिकित्सकों ने किया सफाई का कार्य
कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्त सीबीएमओ डॉक्टर अजय प्रजापति, सुधीर गुप्ता, दीपक सिंह, बीपीएम अरविंद द्विवेदी, दिपेश सिंह, शिवगंगा नामदेव, देवेन्द्र सिहं, शुभाष सोनी सहित स्वास्थ विभाग का स्टॉप कुसमी पुरानी अस्पताल के समीप स्वच्छता कार्य में बढ़ चढ़ हिस्सेदारी निभाई। 
०००००००००००००००००

सांसद ने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ चलाया स्वच्छता अभियान 

 
सीधी। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत रविवार को गोपाल दास बांध में साफ सफाई का  कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारियों एवं लोकसभा संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं सीधी विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रीती पाठक सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ प्रात: काल 9 बजे से ही गोपाल दास बंधा की साफ  सफाई हेतु एकत्रित होने लगे और बांध में घुसकर और बांध के आसपास साफ  सफाई  करके स्वच्छता में ही लक्ष्मी का वास होता है का संदेश दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। जिले के सभी मंडलों के शक्ति केंद्रों तक स्वच्छता अभियान चलाया गया।
०००००००००००००००००

स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने किया श्रमदान

सीधी 
महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी विद्यालय में स्वच्छता पूरक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में रविवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीधी में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विद्यालय के एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड और अन्य छात्रों ने आज स्वच्छता श्रमदान किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर विद्यालय परिसर की स्वच्छता और सफाई के अभियान को जारी रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए जिला नोडल अधिकारी इको क्लब और विद्यालय के प्रभारी वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि राज्य शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार एक तारीख एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम अंतर्गत आज दिनांक 1 अक्टूबर को गांधी जी के जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यालय में छात्रों ने श्रमदान किया तथा विद्यालय के आसपास पड़ी हुई गंदगी के बहुत बड़े क्षेत्र को साफ  करते हुए भारत सरकार के समग्र स्वच्छता अभियान में अभियान में एक कदम आगे की ओर बढ़ाया। विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने समाज के सभी लोगो से अपील की है कि वे अपने आसपास गंदगी जमा न होने दें और भारत सरकार की इस मुहिम में शामिल होकर बापू के सपनो को साकार करते हुए इसे वर्षभर निरंतर जारी रखें। इस अवसर पर छात्रों के साथ विद्यालय के पीटीआई हरि शंकर पांडे स्काउट प्रभारी उपस्थित रहे। 
०००००००००००००००००

०००००००००००००००००

०००००००००००००००००

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ मतदाताओं को किया गया सम्मानित

 
सीधी
अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के अवसर पर जिले के सभी मतदान केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन कर 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। मतदान केंद्र पनवार बघेलान में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। उनके साथ सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल राहुल धोटे भी उपस्थित रहे।

  इसी प्रकार मतदान केंद्र नेबुहा एवं बरंबाबा में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा ने 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद सीधी के 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल के नेतृत्व में उनके घर-घर जाकर शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। नगर परिषद मझौली के 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं को उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत एस एन द्विवेदी सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। कुसमी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय के निर्देशन जिले के सभी मतदान केंद्र में वरिष्ठ मतदाताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो मतदान केंद्र में उपस्थित नहीं हो पाए उनके घर जाकर सम्मानित किया गया।

-----------------

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में एक घंटे तक चलाया गया सामूहिक विशेष स्वच्छता अभियान


जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों तथा अधिकारियों ने किया श्रमदान
 
सीधी 
जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत 15 सितबंर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ्ता ही सेवा पखवाड़ा में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में एक अक्टूबर को सुबह 10 से 11 बजे तक सम्पूर्ण देश में एक घण्टे तक विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने सहभागिता करते हुए एक घंटे श्रमदान किया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत बढौरा में सांसद रीती पाठक द्वारा विशेष स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया, कलेक्टर साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, समाजसेवी देव कुमार सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिकों, एवं अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की गई।

इसी प्रकार स्वच्छता की सेवा अभियान अंतर्गत एक घंटे एक साथ श्रमदान के कार्यक्रम में जनपद पंचायत कुसमी के ग्राम पंचायत भगवार मुख्यालय में विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम एवं हीराबाई सिंह सदस्य जिला पंचायत के नेतृत्व में श्रमदान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें ज्ञानेंद्र मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ आरईएस, विकास खंड समन्वयक एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी तथा सरपंच ग्राम पंचायत कुसमी सहित खंड स्तरीय अधिकारीध्कर्मचारी व ग्राम पंचायत भगवार के उप सरपंच, सचिव सहित सैकड़ों की संख्या आमजन द्वारा सहभागिता की गई। मझौली में भी उपखण्ड अधिकारी मझौली आर पी त्रिपाठी तथा सीईओ जनपद पंचायत मझौली एसएन द्विवेदी के नेतृत्व में श्रमदान किया गया।

 
नपा ने स्वच्छता श्रमदान और शपथ का किया आयोजन  - 
नगर पालिका परिषद सीधी अंतर्गत मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 4 टैक्सी स्टैंड सिंगरौली रोड से लेकर पडैनिया रोड तक स्वच्छता श्रमदान और शपथ का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा, उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मिनी अग्रवाल, वार्ड क्र. 4 पार्षद कंचन मनोज सिंह, वार्ड क्र. 13 पार्षद कुमुदानी सिंह, वार्ड क्र. 2 के पार्षद एवं ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के सभापति विनोद मिश्रा, अधिवक्ता विनोद वर्मा एवं स्वच्छता सेवा पखवाड़ा टीम के कप्तान एवं अधिवक्ता मनोज सिंह चौहान, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर आलोक गुप्ता तथा अन्य समाजसेवी नागरिक तथा नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी द्वारा सहभागिता की गई।

इसी प्रकार जिले की सभी नगरीय निकायों तथा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रमदान, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता तथा प्लास्टिक एकत्रित कर बाजार स्थल को स्वच्छ बनाया गया। नगरीय निकाय तथा ग्राम पंचायत को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई तथा वृद्ध जनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जिला एवं जनपद के अधिकारी तथा कर्मचारी, स्व सहायता समूह की महिलाएं तथा ग्रामीण जन शामिल हुए।

-----------------

विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन


सीधी 
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सीधी जिले में विकास रथों के माध्यम से किया जा रहा है। ग्रामीण जन उत्सुकता के साथ विकास रथ के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं तथा योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इसी कड़ी में विकास रथ 01 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र धौहनी के ग्राम बकवा, दरिया सिलवार एवं गिजवार का भ्रमण किया। विकास रथ 02 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र धौहनी के ग्राम नारो, पनिहा, पथरौला एवं सहिजनहा को भ्रमण करेगा। विकास रथ 02 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम कोरौलीकला, चमरौहा, अमिलिया एवं सेमरी का भ्रमण करेगा।

    इन रथों के माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की रोचक फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस एक घण्टे की फिल्म में लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रदेश में खेती के विकास से आई समृद्धि तथा स्वसहायता समूहों की सफलता को दिखाया गया है। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इसका अवलोकन कर रहे हैं। रथों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए विकास गीत एवं मध्यप्रदेश गान भी सुनाया जा रहा है। सीधी जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, बड़े निर्माण कार्यों तथा विकास की भी लघु फिल्म विकास रथों के माध्यम से दिखाई जा रही है।
-----------------

स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर, लाडली वाटिका, वीथिका परिसर में किया गया श्रमदान


सीधी 
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने जानकारी देकर बताया है कि स्वच्छता ही सेवा 2023 (स्वच्छता अभियान) अंतर्गत वन स्टॉप सेन्टर सीधी,लाडली वाटिका, वीथिका परिसर सीधी में महिला एवं बाल विकास विभाग, वन स्टॉप सेन्टर के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा 1 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे से श्रमदान किया गया।

  स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंद्ध समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, अरूणोदय बाल गृह में श्रमदान कर साफ-सफाई की गतिविधि की गई। सभी परियोजना कार्यालयों एवं आंगनबाडिय़ों में समुदाय के सहयोग से साफ-सफाई की गतिविधि आयोजित की गई। देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों के संस्थागत पुर्नवास हेतु जिले में संचालित अरूणोदय बाल गृह में विशेष केम्पेन 3.0 का आयोजन 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2023 तक किया जायेगा।
०००००००००००००००००

०००००००००००००००००

चुरहट नगर पंचायत अध्यक्ष पति की तानाशाही से परेशान है अमला

अध्यक्ष व कलेक्टर को सीएमओ ने लिखा पत्र
 
 
सीधी। 
जिले के चुरहट नगर पंचायत में अध्यक्ष पति की तानाशाही पर विराम नहीं लग रहा है। निर्वाचन के बाद से ही अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता द्वारा मनमानी शुरू कर दी गई थी जो अब धीरे धीरे तानाशाही का रूप ले ली है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि 28 सितंबर को सीएमओ द्वारा जारी किया गया पत्र वयां कर रहा है। उल्लेखनीय हैं कि नगर पंचायत चुरहट के सीएमओ आनंद मिश्रा ने अध्यक्ष पति विजय गुप्ता द्वारा सरकारी कार्य में दखलंदाजी को लेकर परिषद की अध्यक्ष मोनिका गुप्ता एवं कलेक्टर को पत्र लिखकर अवगत कराया है। बता दें कि सीएमओ का पत्र चुरहट नगर पंचायत में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया गया है कि अध्यक्ष पति विजय गुप्ता द्वारा नगर पंचायत द्वारा कराएं जा रहे विभिन्न निर्माण कार्य के साथ साथ कार्यालयीन कर्मचारियों के ऊपर अनैतिक दबाब बनाकर फर्जी भुगतान कराया जाता हैं और जिस कर्मचारी द्वारा इस अनैतिक कार्य में उनका सहयोग नहीं किया जाता उन्हें धमकाया भी जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि एक तरह सरकार महिलाओं को समानता का अधिकार दिलाने की बात कर रही हैं दूसरी तरफ महिला जनप्रतिनिधियों के परिजन व रिश्तेदार स्वयं कुर्सी के संचालन में लगें हुए हैं। खास बात यह है कि चुरहट नगर पंचायत में गत वर्ष सम्पन्न हुए निर्वाचन में व्यापारी विजय गुप्ता की पत्नी को कांग्रेस पार्टी द्वारा अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया था जिसमें उन्हें सफलता भी मिली लेकिन उसके बाद से इस परिषद की बागडोर विजय गुप्ता ने संभाल ली है ऐसा आरोप प्रारंभ से ही लगता आ रहा है। जिसको लेकर शुरू से विरोध दर्ज हो रहा है इसके वाबजूद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसका परिणाम यह रहा कि अब सीएमओ को ही मोर्चा संभालना पडा है।
 
 
पार्षद भी कर चुके है विरोध
नगर पंचायत चुरहट के अध्यक्ष मोनिका गुप्ता के पति विजय गुप्ता की बढती दखलंदाजी को लेकर कई बार पार्षदों ने भी विरोध किया लेकिन अध्यक्ष व उनके पति पर तनिक भी प्रभाव नहीं पडा। बताया गया है कि पार्षदों ने अध्यक्ष पति का विरोध इसलिए किया जा रहा था कि वह उनके वार्डो में भी अपनी सरकार चलाना चाहते थें, पार्षदों ने यह भी आरोप लगाया था कि अध्यक्ष स्वयं कुछ नहीं बोलती और उनके पति बोलना ही नहीं बंद करते। लगातार बढ़ रही अध्यक्ष पति की दखलंदाजी से अब चुरहट नगर पंचायत की व्यवस्था बेपटरी हो गई है।

 
सीएमओ के पत्र ने बढ़ाई हलचल
चुरहट नगर पंचायत के सीएमओ आनंद मिश्रा ने अध्यक्ष पति द्वारा कार्यालय एवं नगर के कार्यों में की जा रही दखलंदाजी को लेकर आरपार की लड़ाई शुरू कर दी है, 28 सितंबर को सीएमओ आनंद मिश्रा द्वारा अध्यक्ष मोनिका गुप्ता को पत्र लिखकर उनके पति द्वारा अनैतिक ढंग से किये जा रहे हस्तक्षेप पर कड़ी आपत्ति जताई है। सीएमओ ने इस पूरे मामले से कलेक्टर साकेत मालवीय को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। 

 
कक्ष से निकाल दिया सीसीटीवी कैमरा
सीएमओ ने अपने पत्र में इस बात का भी उल्लेख किया है कि आपके कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे को आपके पति विजय गुप्ता एवं उनके साथी जगदीश गुप्ता द्वारा निकाल दिया गया है। जबकि यह कैमरे सुरक्षा की दृष्टि से लगाएं गए थे, उन्होंने यह भी लेख किया है कि शासन के प्रावधान अनुसार परिषद में पार्षद पद के लिए महिला वर्ग के 50 प्रतिशत पद आरक्षित होते है। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में महिलाओं का सशक्तिकरण है। इस हेतु कार्यालय कलेक्टर सीधी द्वारा पत्र क्रमांक 247 दिनांक 20.09.2022 के माध्यम से निर्देश भी दिये गये है। आपसे निवेदन है कि श्री गुप्ता द्वारा आपके संरक्षण में परिषद के कार्यो में दखल न देने हेतु श्री गुप्ता को निर्देशित करें, विपरीत स्थिति में या भविष्य में पुन: श्री गुप्ता द्वारा परिषद कार्यों में दखल दिए जाने की शिकायते प्रमाण प्राप्त होते है तो शासन को लेख किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी।

इकना कहना है - 

Similar Post You May Like

  • देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    देहात पुलिस ने 15 पेटी कोरेक्स के साथ आरोपी को धर दबोचा

    थाना देहात ने नशे के खिलाफ चलाया अभियान, मिली सफलता  थाना देहात मैहर। पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात अभिषेक सिंह परिहार के नेतृत्व में  1 अप्रैल 24 को नशे के व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गयी। मिली जानकारी के आधार पर बताया गया कि देहात पुलिस को रात्रि गस्त के दौरान एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोकने पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को देख

  • दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना  परिणाम

    दोपहर 3:00 बजे हुआ एक तरफ मतगड़ना परिणाम

     विधानसभा का एक तरफ हुआ चुनाव परिणाम    अजय सिंह राहुल सातवें चरण के परिणाम में 32510 शरदेंदु तिवरी को 25609 मत प्राप्त हुए।   6905 कांग्रेस पार्टी चल रही है आगे   0000 सीधी विधानसभा 77,  5वा चरण की मतगड़ना परिणाम   भाजपा से रीति पाठक  27035  कांग्रेस से ज्ञान सिंह 13901   13134 मतो से रीति आगे चल रही हैं।

  • चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    चारों विधानसभा क्षेत्र के आए द्वितीय चरण के परिणाम

    सीधी विधानसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा क्षेत्र में द्वितीय चरण की मतगणना परिणाम     सीधी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से रीति पाठक -5054 कांग्रेस पार्टी से ज्ञान सिंह -2715   में कुल मतो का अंतर -2339   चुरहट विधानसभा क्षेत्र  से-  अजय प्रताप सिंह राहुल कांग्रेस पार्टी - 4526 शरदेंदु तिवारी भारतीय जनता पार्टी - 4194 दोनों पार्टियों में कुल मत का अंतर - 332   धौहनी विधानसभा क्

  • विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

    विधान सभा प्रत्याशियों को प्राप्त मतो की गणना हुई प्रारंभ

      सीधी।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट सूरज कुमार (आईएएस), 77-सीधी शिवानंद कपासी(आईएएस), 78- सिहावल रमन चंद्र मालकार (एसीएस ) तथा 82-धौहनी सत्यवान सिंह मान(एचसीएस) की उपस्थिति में जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों तथा निर्वाचन एज

  • सीधी में अब तक  एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

    सीधी में अब तक एक लाख पैंसठ हज़ार मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

     *मतदान की जानकारी*   *समय 11 बजे*   76-चुरहट 44376 म 45317 पु 89693 कुल 34.10% 77-सीधी   39054 म 37253 पु 76307 कुल 29.80% 78-सिहावल 43516 म 36159 पु 79675 कुल 31.50% 82- धौहनी 38766 म 37212 पु 75976 कुल 30.26%   *कुल 165712 म 155941पु 321653 कुल 32.38%*

  •   विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

    विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी ने चुनाव न लडऩे का किया ऐलान

     जमीनी स्तर पर जन सेवा के कार्य रहेगें जारी - इंजी.आशीष सीधी।  रविवार को विंध्य जनता पार्टी के प्रत्याशी विधान सभा क्षेत्र 78 सिहावल से इंजीनियर आशीष मिश्रा द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा गया कि यर्थाथ के धरातल पर जन सेवा के कार्य पूर्व की भॉति आगे भी यथावत जारी रहेगें। विंध्य जनता पार्टी का जिले एवं प्रदेश के सर्वागिंण विकास हेतु सराहनीय प्रयाश हैं किन्तु विधान सभा चुना

  •   विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    विधानसभा निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्त

    सीधी और धौहनी के लिए शिवानंद कपासी तथा चुरहट और सिहावल के लिए सूरज कुमार रहेंगे प्रेक्षक सीधी  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 एवं विधानसभा क्षेत्र धौहनी - 082 के शिवानंद कपासी आई.ए.एस. तथा विधानसभा क्षेत्र चुरहट- 076 एवं विधानसभा क्षेत्र सिहावल-078 के जनरल आब्जर्वर सूरज कुमार आईएएस को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है

  • विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू

    विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित, निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू

     विधानसभा निर्वाचन 2023 -  निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराया जायेगा विधानसभा निर्वाचन - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मालवीय    सीधी 09 अक्टूबर 2023 कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने विधानसभा निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने कहा कि सीधी जिले के 4 विधानसभा क

  • सीधी की प्रमुख खबरें - जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

    सीधी की प्रमुख खबरें - जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा

     मुख्यमंत्री 9 अक्टूबर को आएंगे सीधी मुख्यमंत्री रामपुर नैकिन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा लाड़ली बहना गैस रिफिल योजना के हितग्राही सम्मेलन में होंगे सम्मिलित    सीधी  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 09 अक्टूबर 2023 को सीधी जिले के रामपुर नैकिन आएंगे। जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के तहसील रामपुर नैकिन में

  • प्रदेश के मुखिया कल आएंगे सीधी, लाडली बहनों को करेंगे संबोधित

    प्रदेश के मुखिया कल आएंगे सीधी, लाडली बहनों को करेंगे संबोधित

     मुख्यमंत्री 09 अक्टूबर को आएंगे सीधी   मुख्यमंत्री रामपुर नैकिन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तथा लाड़ली बहना गैस रिफिल योजना के हितग्राही सम्मेलन में होंगे सम्मिलित    सीधी 08 अक्टूबर 2023 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर 09 अक्टूबर 2023 को सीधी जिले के रामपुर नैकिन आएंगे।    जारी कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के तहसील रा

ताज़ा खबर