'अच्छे लोग कभी गलत नहीं बोल सकते' ऋषि कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए गोविंदा बोले...
541
By 7newsindia.in Thu, Jul 27th 2017 / 11:50:08 मनोरंजन

ऋषि कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए गोविंदा बोले... 'अच्छे लोग कभी गलत नहीं बोल सकते'
कुछ दिन पहले ऋषि कपूर ने अनुराग बासु को लेकर दिए गए बयान में गोविंदा का साथ दिया था
'ऋषि सर का धन्यवाद ऋषि कपूर के बेटे रणबीर की फिल्म 'जग्गा जासूस' अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। इसे लेकर ऋषि ने कुछ दिन पहले फिल्म के निर्देशक अनुराग बासु को खरी-खोटी सुनाई थी। इस दौरान उन्होंने अनुराग को गैर-जिम्मेदार निर्देशक ठहराते हुए यह भी कहा था, 'अगर फिल्म से गोविंदा के सीन काटने ही थे या उन्हें हटाना ही था तो फिर उन्हें लिया ही क्यों? नाम मेरे बेटे का खराब होता है। रिलेशन मेरे बेटे के खराब होते हैं।' गौरतलब है कि गोविंदा ने खुद भी इस बात को लेकर बेहद निराशा जताई थी कि फिल्म से सीन्स को काट दिया गया ! गोविंदा ने ऋषि कपूर का शुक्रिया अदा करते हुए कहा है..., 'मैं ऋषि सर का धन्यवाद करना चाहता हूं, आपने मेरे बारे में सोचा। अच्छे लोग कभी गलत नहीं बोल सकते। मैंने इसलिए भी कुछ नहीं कहा था क्योंकि कपूर फैमिली के लिए मेरे मन में बहुत रिस्पेक्ट है। फिल्म के साथ क्या करना है क्या नहीं, यह डायरेक्टर की मर्जी होती है, लेकिन थोड़े से प्रोफेशनलिज्म की अपेक्षा थी। मैं ठीक नहीं था, मुझे ड्रिप लगी हुई थी। बावजूद इसके मैं दक्षिण अफ्रीका गया आैर अपने हिस्से की शूटिंग की। यहां तक कि मैंने पैसे भी नहीं लिए, लेकिन रिटर्न में मुझे क्या मिला, कुछ भी नहीं। हां, इस पूरे वाकये से यह जरूर सीखने को मिला कि मुझे खुद को बदलने की जरूरत है। मुझे पहले से ज्यादा स्पष्ट हो जाना चाहिए आैर जब बात काम करने की आती है तो मुझे संवेदनशील या भावनात्मक नहीं होना चाहिए।'