भारत मां की रक्षा करते हुए सीधी के एक और लाल ने न्योछावर किये अपने प्राण

13561 By 7newsindia.in Sun, Mar 15th 2020 / 18:38:58 मध्य प्रदेश     

नक्सली हमले में सीधी का लाल हुआ शहीद, छत्तीगढ़ के जगदलपुर में शनिवार को हुआ हमला

पहले बम ब्लास्ट फिर गोली बारी कर जवानों को उतारा मौत के घाट 

 

सीधी। छत्तीगढ़ प्रांत के जगदलपुर जिले में हुई नक्कसली हमले में मध्य प्रदेश के सीधी जिले का वीर सपूत प्राणों को न्योछावर किया है, शनिवार को सीएएफ की बटालियन नक्सलियों टोह लेने जंगल में घूसी थी उसी दौरान नक्कसलियों द्वारा लगाई गई बम्ब व्लास्ट हो जाने से सीधी का जवान वीर गति को प्राप्त हुआ है। घटना के संदर्भ में शहीद के भाई योगेन्द्र सिंह सोमवंशी से मिली जानकारी के अनुसार शहीद के पिता स्वर्गीय जय वीर सिंह एसएएफ में भर्ती होकर देश की सेवा कर रहे थें वे 2006 में वीर गति को प्राप्त हुए थें। जनवरी 2006 में अनुकंपा नियुक्ती पर देवेन्द्र सिंह सोमवंशी को सीएएफ में जवान के रूप में भर्ती किया गया था। वे अपने देश भक्ति देश सेवा के रूप में काम करते हुए हवालदार के पद पर पदोन्नत हुए थें, उन्हे अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ प्रांत के जगदलपुर में पदस्थ किया गया था, जहॉ शनिवार को देवेन्द्र सिंह को उनकी पूरी बटालियन के साथ नक्कसलियों के खोज में भेजा गया था वे अभी मारडूम थाना क्षेत्र के बारसूर धौड़ाई मार्ग में पहुॅचे ही थें कि नक्सलियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरगं का विस्फोट हो जाने से देवेन्द्र सिंह सहित उपेन्द्र शाहू नाम के एक और जवान शहीद हो गयें। 

 

दो बच्चे पत्नी व मॉ को छोड़ गया शहीद -

छत्तीसगढ़ के नक्कसली हमले में शहीद हुए देवेन्द्र सिंह खानदानी देश का सिपाही है उसके बाबा जहॉ सेना में रह कर देश की सेवा करते रहे हैं वे भी देश के दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हुए थें, वहीं उनके पिता जयवीर सिंह भी एसएएफ में रह कर देश की सेवायें कर रहे थें, 19मई 2005 को छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए थें। उनके बड़े पुत्र देवेन्द्र सिंह को अनुकम्पा नियुक्ती में रखा गया था जहॉ उन्होने शनिवार 14 मार्च 2020 को नक्सली हमले में शहीद हुए हैं। बताया गया है कि शहीद देवेन्द्र सिंह के चाचा देव प्रताप सिंह लाल प्रताप सिंह व जीजा जगदेव सिंह निवासी पवई पन्ना भी देश की सेना में शामिल हो कर देश की रक्षा कर रहे हैं। जानकारों की अनुसार शहीद के परिवार के 10 लोग सेना में शामिल हो कर देश की रक्षा कर रहे हैं, शहीद की माता बेबा बिमला ङ्क्षसंह विष्णु नगर उत्तर करौंदिया में बने घर में रह रही हैं। उनकी साथ शहीद की पत्नी पूजा सिंह, बच्चे राज सिंह 12वर्ष,  सिद्वार्थ सिंह 08वर्ष शिक्षा अध्यन कर रहा है तो वहीं उसका छोटा भाई योगेन्द्र सिंह कोरियर सर्विस में काम कर के परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।

 

 

जानकारी लगते ही श्रद्वाजंलि देने वालों का लगा तॉता -

नकसली हमले में शहीद हुए देवेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर रविवार की सुबह छत्तीसगढ़ से जैसे ही रवाना हुआ घटना की जानकारी परिजनों के साथ जिले के लोगों को मिली पार्थिव शरीर के  अंतिम दर्शन के लिये हुजुम सा उमड़ पड़ा, सुबह से ही जीवित अवस्था की रखी गई फोटो में श्रद्वाजंलि अर्पित की जाने लगी। शाम 04.30 के आस पास छत्तीसगढ़ पुलिस के देख रेख में पार्थिव शरीर सीधी पहुॅचा जहॉ नम ऑखो से अपने लाल को श्रद्वाजंलि अर्पित की गई। 

 

 

ऐसे हुई जगदलपुर में घटना -

बस्तर रेंज के प्रभारी पुलिस महा निरीक्षक पी सुंदर राज ने मीडिया को बताया कि बारसूर धौड़ाई मार्ग के निर्माण कार्य की सुरक्षा में लगे जवानों पर आज अचानक नक्सलियों ने हमला कर दिया। हमले के बाद नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फ ोट किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए। सीआरपीएफ का एक सहायक उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है। शहीद जवानों के नाम उपेंद्र साहू एवं  देवेंद्र सिंह है। एक अन्य घायल सहायक उप निरीक्षक एसएम रहमान को बेहतर उपचार के लिए दंतेवाड़ा से रायपुर भेजा गया है। मुठभेड़ के बाद नक्सली घटनास्थल से हथियार लूटकर ले गए।  सोमवार को नक्सलवाद के मुद्दे पर जगदलपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें पुलिस महा निरीक्षक डीएम अवस्थी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के साथ.साथ बस्तर में आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक भी बुलाए गए हैं।

 

सोन तट पर की गई शहीद की अंतेष्टी- 

नक्सली हमले में शहीद हुए देवेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर 4.30 शाम गृह नगर पहुॅचा जहॉ कुछ छड़ उनके घर में रखने के बाद अंतिम संस्कार के लिये पवित्र सोन नदी के गऊ घाट ले जाया गया जहॉ पर सीधी पुलिस के जवानो सहित छत्तीसगढ़ से आये पुलिस की अधिकारियों के मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया गया।

 

Similar Post You May Like

  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 385 करोड़ से अधिक के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  सीधी 17 फरवरी 2023 विकास यात्रा अंतर्गत मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में जिले के ग्राम अम्मलकपुर लहिया में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले को 385 करोड़ रुपये से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों की सौगात दी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 143.43 करोड़ रूपये लाग

  •   जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज,  सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    जिले में औसत वर्षा 389.4 मि.मी. दर्ज, सर्वाधिक वर्षा चुरहट में

    सीधी  अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 22 जुलाई को सीधी जिले में 8.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील रामपुर नैकिन में 4.0 मि.मी., चुरहट में 2.5 मि.मी., गोपद बनास में 11.4 मि.मी., सिहावल में 2.6 मि.मी., बहरी में 2.2 मि.मी., मझौली में 29.0 मि.मी. और कुसमी में 4.0 मि.मी. वर्षा हुई है।      उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 389.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है। 01 जून से 22 जुलाई तक तहसील चुरहट में सर्वाधिक वर्षा 520.5 मि.मी. दर्ज

  • मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

    मध्य प्रदेश शासन ने लिये अहम फैसले

     झाबुआ जिले में कड़कनाथ मुर्गी में मिला बर्डफ्लू वायरस   सीधी    झाबुआ जिले के ग्राम रूंदीपाडा में कड़कनाथ मुर्गी में भ्5छ1 वायरस मिला है। झाबुआ कलेक्टर को भारत सरकार के बर्डफ्लू एक्शन प्लान 2021 के अनुसार निस्तारण, चारा-दाना, अण्डे आदि को नष्ट और प्रभावित स्थल को सेनिटाइज और डिसइन्फेक्ट करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रभावित स्थल से एक किलोमीटर की परिधि को संक्रमित क्षेत्र म

  • पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

    प्रदेश की कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा   सीधी 16 जुलाई 2020 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के लिए अच्छे प्रयास हुए हैं। सामाजिक स्तर पर विवाह समारोहों और पार्टी आयोजित करने जैसे कारणों से पॉजीटिव प्रकरण सामने आ रहे हैं, जिनके नियंत्रण के लिए शासकीय और सामाजिक दोनों स्तर पर सजग रहकर कार्रवाई की जाए। सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग की सावधा

  •   7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

    7 जुलाई को राहुल की याद मे होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

     हम सब मिल कर करें रक्त दान, बनें जीवन रक्षक - मयंक बत्रा   सीधी।  लर्निंग वेलफेयर डिजायर्स फ ाउंडेशन सीधी द्वारा स्र्व. राहुल ठारवानी की स्मृति में उनके जन्म तिथि पर 7 जुलाई को जिला अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना शुनिश्चित हुआ है। मयंक बत्रा वरिष्ट समाज सेवी नें बताया कि आज राहुल हम सब के बीच भले ही नहीं है किन्तु उनके अच्छे कर्म परोपकार की भावना, समाज सेवा, ब

  •  शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    शांति भंग करने वाले आरोपी पहुॅचे सलाखों के पीछे

    सीधी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी बहरी आर.डी.सिंह के द्वारा शांति भंग करने वाले आरोपियों में अजय सिंह पिता छोटेलाल सिंह उम्र 27 साल निवासी पैगमा, एवं बंसलाल सिंह पिता धनुषधारी सिंह उम्र 20 साल निवासी पैगमा को शांति भंग करने पर इस्तगासा क्रमांक 13/2020 धारा 151, 107, 116 के तहत गिरफ्तार कर तहसील न्यायालय बहरी पे

  •  कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    कार्यालय पुलिस अधीक्षक सीधी द्वारा थोक के भाव किया गया स्थानांतरण

    सीधी।  09 जून मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक आर.एस.बेलवंशी के द्वारा विभागीय सर्जरी करते हुए वेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिले के थाना एवं चौकियों में फेरबदल किया गया। जिसमें सर्वप्रथम रामसिंह निरीक्षक थाना बहरी से थाना मझौली की कमान सौंपी गई है। सुरसरी प्रसाद मिश्रा उपनिरीक्षक चौकी सेमरिया से मड़वास चौकी भेजा गया है। दद्दा सिंह उप निरीक्षक थाना कोतवाली को चौ

  •  हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    हेयर कटिंग सैलून और पार्लर के लिये गृह विभाग द्वारा मिली छूट

    ग्रीन जोन में खुलेंगे सैलून और पार्लर    सीधी 22 मई 2020     प्रदेश में कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए हेयर कटिंग सैलून और पार्लर संचालित करने के लिये स्टेंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोटॉकॉल ;ैव्च्)  जारी कर दिया गया है। अभी सैलून और पार्लर मात्र ग्रीन जोन में ही खोले जायेंगे। संचालक अपनी हेयर कटिंग सैलून और पार्लर सावधानियों का ध्यान रखते हुए चालू कर सकेंगे। गृह, लोक स्वास्थ्य एवं

  •  बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

    बहरी एवं मझौली थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा

     अनियंत्रित मोटरसाइकिल रोड से नीचे गिरी मासूम की मौत। 4  जिला हॉस्पिटल के लिए  रेफर। सीधी। गुरुवार 7 मई की शाम जिले में दो दर्दनाक घटनाएं सामने आई हैं, पहली मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत की बताई जा रही है तो वहीं दूसरी घटना बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बताई जा रही है दोनों घटनाएं इतनी दर्दनाक हुई कि रोंगटे खड़े हो गए। बहरी थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार की टक्कर रेत के परिवहन कर रह

  •  लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

    लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्यवाही हुई

       मझौली~ कोरोना वायरस से बचाव हेतु पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है जिसके तहत मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत ग्राम पंचायत एवं थाना द्वारा  अलाउंस कर लोगों को बार-बार समझाई दी जा रही है कि  अनावश्यक रूप  से घर से बाहर ना निकलें ,लेकिन लोग हिदायत देने के बाद भी बगैर काम के बाजारों में घूमते फिरते ,आते जाते मिल जाते हैं जिन पर थाना प्रभारी मझौली द्वारा कड़ा कदम उठाते हुए अ

ताज़ा खबर