खड्डी के प्रधान आरक्षक 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों हुए गिरफ्तार

830 By 7newsindia.in Sat, Dec 28th 2024 / 04:47:28 कानून-अपराध     

 

 
प्रत्यक्ष
कल देर रात लोकायुक्त पुलिस रीवा ने थाना रामपुर नैकिन चौकी खड्डी के हेड गार्ड को ₹15000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, कानूनी कार्यवाही जारी है।
 
बताया गया कि पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद के निर्देशानुसार लोकायुक्त संभाग रीवा द्वारा भ्रष्टाचार के प्रकरणों में ट्रैप अभियान चलाया गया।
  दिनांक 27.12.2024 को दिवाकर प्रसाद द्विवेदी निवासी ग्राम खड्डी खुर्द चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश आरोपी ब्रिजेश तिवारी हेड गार्ड चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मध्य प्रदेश शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद को 15,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। घर।
 
मामले की रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ब्रिजेश तिवारी ने शिकायतकर्ता दिवाकर प्रसाद द्विवेदी के बेटे और भतीजे की जमानत देने के लिए 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.
  शिकायत प्राप्त होने पर लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया, शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा प्रधान आर्ष चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी से 20 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गयी शिकायतकर्ता से .15,000 रेंज हाथ ट्रैप किया गया है।
 
*ट्रैपकर्ता अधिकारी* प्रमेंद्र कुमार, कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक
*ट्रैप दस्ता के सदस्य* - पुलिस उपाधीक्षक प्रमेंद्र कुमार सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की जा रही है कार्रवाई

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर