सीधी का एक और रिश्वतखोर अधिकारी चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे

3541 By 7newsindia.in Fri, Jan 10th 2025 / 10:13:58 कानून-अपराध     

चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से मांगी थी 20 हजार की रिश्वत 

सीधी।
पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन में भ्रस्टाचार विरूद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त इकाई रीवा द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में 10 जनवरी 25 शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे टे्रप कार्रवाई की गयी। 
बताया गया कि वर्ष 2025 की पहली कार्रवाई से जिले में हलचल मच गई, आरोपी विगत वर्षो से अपने राजनैतिक पकड़ के कारण अपने मूल पद से विरक्त होकर प्रभारी अधिकारी बना हुआ था। जिसकी कई बार वरिष्ट अधिकारियों से शिकायत भी हुई किन्तु परिणाम शुन्यवत ही रहें। वहीं आज लोकायुक्त पुलिस रीवा की टीम द्वारा 5 हजार की रिश्वत लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 
अपुष्ट सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर शिकायतकर्ता चपरासी सुखलाल कोल सुकवारी की शिकायत पर सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग डीके द्विवेदी को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर सीधी में 5000 रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि शिकायत कर्ता की वेतन रोंक कर 20 हजार रूपए की मांग की गयी थी। जिस पर उक्त कार्रवाई की गयी। रीवा टीम द्वारा अभी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है, जिसके बाद अधिकारिक तौर पर उक्त आरोपों की पुष्टि की जायेगी। 
००००००००००००००००

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर