यूपी : गोरखपुर के अस्पताल में इंसेफ्लाइटिस से 36 घंटे में 30 बच्चों की मौत.....

624 By 7newsindia.in Fri, Aug 11th 2017 / 18:29:00 कानून-अपराध     

BRD मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर रात 30 बच्चों की इंसेफ्लाइटिस से मौत हो गई। बता दें कि गोरखपुर योगी आदित्यनाथ का संसदीय क्षेत्र है। बच्चों की मौत की पुष्टि गोरखपुर डीएम राजीव रौतेला ने न्यूज एजेंसी से की है। घटना BRD हॉस्पिटल- मेडिकल कॉलेज की बताई जा रही है। ये हॉस्पिटल 1969 में बनाया गया था। दूसरी ओर, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने की वजह से हादसा हुआ। यूपी सरकार की तरफ से अभी तक इस मामले में ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

 30 children lost their lives due to encephalitis BRD Hospital in Gorakhpur

..........................................

गोरखपुर के BRD अस्पताल में ऑक्सीजन ठप होने से 30 बच्चों की मौत, CM योगी ने किया था दौरा

..........................................

कब हुई गोरखपुर में बच्चों की मौत?

36 से 48 घंटे के दौरान 30 बच्चों की मौत हुई।

कैसे हुई बच्चों की मौत?     

7 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटिस नाम की बीमारी से हुई। इसे दिमागी बुखार भी कहा जाता है। वास्तव में ये वायरल इन्फेक्शन है। गोरखपुर और आसपास के इलाकों में लोग इसे दिमागी फीवर कहते हैं। बच्चे ज्यादा शिकार होते हैं। तेज बुखार, दर्द के साथ शरीर पर चकते आ जाते हैं। बाकी यानी 23 बच्चों की मौत दूसरी वजहों से होने का दावा किया जा रहा है।

ऑक्सीजन सप्लाई रुकने का मामला क्या है?

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गंभीर रूप से बीमार बच्चों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाई। क्योंकि, इसे सप्लाई करने वाली कंपनी को करीब 83 लाख रुपए का पेमेंट नहीं किया गया था। इसलिए, उसने सप्लाई रोक दी।

ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी ने क्या कहा?

हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सिलेंडर पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी करती है। इसके यूपी डीलर मनीष भंडारी ने कहा, “मेडिकल कॉलेज पर हमारा 83 लाख रुपए ड्यू है। आज (शुक्रवार) 22 लाख का पेमेंट मिला। कल (शनिवार को) 40 लाख और मिलेगा। राजस्थान से एक ट्रक लिक्विड ऑक्सीजन भेजा गया है। ये आज रात पहुंच जाएगा। मामले में कॉलेज प्रिंसिपल राजीव मिश्रा दोषी हैं। उन्होंने पेमेंट रोक रखा था।” 

“6 महीने से पेमेंट नहीं मिला था। लड़के जाते थे तो दिन भर खड़े रहते थे लेकिन प्रिंसिपल उनसे नहीं मिलते थे। 3 साल पहले कांट्रैक्ट हुआ था, लेकिन कभी पेमेंट नहीं रुका। इस बार 6 महीने से भुगतान रुका हुआ है।''

बीजेपी सांसद ने क्या कहा?

इस खबर के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। शुक्रवार सुबह एक बैठक भी की गई, जिसमें जिले के कई अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक में बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान भी मौजूद थे। मीटिंग से बाहर आने के बाद बीजेपी सांसद कमलेश पासवान ने कहा- ''मुझे 30 मौतों की जानकारी दी गई है। जिसमें 23 अन्य और 7 बाल रोग के मरीज हैं।''

 

गोरखपुर के अस्पताल में  इंसेफ्लाइटिस से 36 घंटे में 30 बच्चों की मौत

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर