पंचकूला हिंसा: सरकार ने HC में कहा- हिंसा में 32 की मौत, एक शव की हुई शिनाख्त
डेरा सच्च सौदा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने शुक्रवार को दुष्कर्म का दोषी करार दिया। कोर्ट के फैसले के बाद बाबा के चेलों ने जमकर हिंसा फैलाई। पंजाब-हरियाणा से लेकर यूपी, दिल्ली-राजस्थान तक उपद्रव में 31 लोगों की मौत हो गई और 250 से ज्यादा घायल हो गए। सजा पर फैसले के लिए 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी।
लाइव अपडेट्स
5:30 PM: डेरा सच्चा सौदा की चेयरपर्सन विपसना इन्सां ने कहा कि मीडिया पर हमला निंदनीय है।
5:25 PM: सरकार ने कहा, 28 लोगों की मौत सिर्फ पंचकूला में हुई है, कैथल डेरे की तलाशी जारी है।
5:20 PM: हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि पांच पिस्तौल, दो राइफल्स और पेट्रोल बम बरामद किए है। अभी तक आठ एफआईआर दर्ज की गई हैं।
5:15 PM: हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि अभी तक एक शव की हुई शिनाख्त, हिंसा में अब तक 32 लोगों की हुई मौत
4:50 PM: सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, पंजाब में हालात काबू में है।
4:40 PM: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनाई जाएगी राम रहीम को सजा
4:30 PM: पंचकूला हिंसा: 32 लोगों की मौत लेकिन आज भी नहीं हो सका पोस्टमार्टम
4:20 PM: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, राज्य के सुरक्षा व्यवस्था के हालात का लिया जायजा।
4:10 PM: सोमवार को जेल के अंदर लगेगी कोर्ट, रोहतक जेल जाकर राम रहीम को सजा सुनाएंगे जज।
3:55 PM: सफाई: डेरा समर्थकों से मिली AK-47, राम रहीम को VIP ट्रीटमेंट नहीं -DGP
3:50 PM: कैथल के डीसी ने कहा, प्रदर्शनकारियों के पास से कुल्हाड़ी, मशाल, पेट्रोल बम आदि मिले हैं। सभी आपत्तिजनक सामानों को कब्जे में ले लिया गया है और डेरे को खाली करा लिया गया है:
3:00 PM: रोहतक में डेरा समर्थक के घर से दो AK-47 बरामद सहित पेट्रोल बम बरामद
2:50 PM: हरियाणा मुख्य सचिव का बयान, डेरा मुख्यालय के भीतर नहीं घुसी सेना
2:40 PM: मृतकों की पहचान जारी है, अभी तक स्थानीय लोगों ने नहीं किया एक भी शव पर दावा: मुख्य सचिव (हरियाणा)
2:35 PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लगाई फटकार, कहा-राजनीतिक फायदे के लिए शहर जलने दिया
2:30 PM: हरियाणा हिंसा पर दिल्ली में बैठक खत्म, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि ने कहा- सिर्फ पंचकूला और सिरसा में स्थिति नाजुक
2:20 PM: रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम की जेड प्लस सुरक्षा वापस- मुख्य सचिव, हरियाणा
2:15 PM: सुरियाना जेल में बंद गुरमीत राम रहीम को मिला कैदी नंबर 1997।
2:00 PM: हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन का बयान 36 डेरा आश्रमों को सिरसा में सील किया गया और अब खाली कराया जा रहा है। जो लोग मारे गए हैं वे सभी डेरा समर्थक थे।
1.25PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम के चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा मांगा, अगली सुनवाई 29 अगस्त को
1:20 PM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने राम रहीम के संपत्ति का ब्यौरा मांगा, अगली सुनवाई 29 अगस्त को।
12.45PM: राम रहीम को गिरफ्तार करते समय IPS अधिकारी को थप्पड़ मारने वाले बाबा के सुरक्षा गार्ड पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज
12.40 PM: राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड पर देशद्रोह का केस दर्ज।
12.30 PM: पंचकूला हिंसा: पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा राजनीतिक फायदे के लिए होने दी हिंसा
12.28 PM: पंचकूला हिंसा मामले में पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई खट्टर सरकार को फटकार
12.04 PM: पंचकूला में कल की हिंसा को लेकर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू
11.55 AM: सिरसा डेरा मुख्यालय से पुलिस ने 15 डेरा सच्चा सौदा समर्थकों को हिरासत में लिया
11.45 AM: बैठक में एनएसए अजित डोभाल और आईबी चीफ भी मौजूद
11.40AM; गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू, हरियाणा के हालात पर हो रही है चर्चा
11.25AM: सिरसाः डेरा समर्थकों को खदेड़ा गया
11.20AM: सिरसाः डेरा को खाली कराने की कार्रवाई शुरू
11. 10AM सिरसाः डेरा समर्थकों के पास लाठियां, पत्थर
10.55AM: सिरसाः सेना के साथ पुलिस भी डेरा में घुसी
10.54: सिरसाः डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय में घुसे सुरक्षा बल
10.50AM: सिरसा में आज सुबह से दो बार सेना फ्लैग मार्च कर चुकी है, डेरा की ओर से प्रशासन से बातचीत करने के लिए अभी कोई भी आगे नहीं आया है।
10.45AM: हरियाणा और पंजाब जाने वाली 309 एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 23 से 28 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है।
10.30AM: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जिला प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा के 2 आश्रमों को सील किया।
10.15AM: रोहतक में धारा 144 लागू, सभी गाड़ियों की हो रही है जांच
10.07AM: राम रहीम से एक आम कैदी की तरह ही पेश आया जा रहा है। कोई अटेंडेंट नहीं है, उनके सेल में ए.सी. भी नहीं है: डीजी (जेल), हरियाणा
10.05AM: मैं साफ करना चाहता हूं कि राम रहीम को सुनारिया जेल में रखा गया है, गेस्ट हाउस में नहीं: डीजी (जेल), हरियाणा
10.00AM: धारा 144 के चलते दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली रद्द
9.37AM: राम रहीम की सुरक्षा में तैनात दो सरकारी कमांडो हिरासत में, पुलिस दर्ज करेगी देशद्रोह का मुकदमा
9.35AM: राम रहीम की सुरक्षा में तैनात सरकारी कमांडो ने चलाई थी पहली गोली, कमांडो ने राम रहीम को जेल ले जाने से मना कर दिया था
9.00AM: पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा हालात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 6 और आंशिक रूप से 2 ट्रेनों को कैंसिल किया
8.55AM: अंबाला के कमिश्नर विवेक जोशी को पंचकूला का अतिरिक्त प्रभार
8.50AM: पंचकूला और सिरसा में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रित
8.40AM: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की संपूर्ण बेंच आज सुबह 11 बजे #Haryana की कानून-व्यवस्था की करेगी समीक्षा
8.35AM: हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राम निवास ने पंचकूला में धारा-144 नहीं लगने की बात मानी
8.30AM: पंचकूला में भारी हिंसा के बावजूद नहीं लगी थी धारा 144, डीसीपी अशोक कुमार ने हाई कोर्ट में बोला था झूठ
8.15AM: भूख-प्यास से तड़प रहे हैं डेरा समर्थक, बच्चों को भी नहीं मिल रहा दाना-पानी
8.10AM: - डेरा समर्थक की बढ़ी मुश्किलें, घर जाने को नहीं मिल रही बस और ट्रेन
7.55AM सिरसा में कल घायल हुए एक व्यक्ति की मौत। सिरसा में मरने वालों की संख्या 3 हुई।
7.00AM: पंचकूला में अभी भी धारा 144 लागू। सुरक्षा बल तैनात
6.05AM: हरियाणा और पंजाब की ओर जाने और वहां से आने वाली 661 ट्रेन प्रभावित।
6.00AM: नोएडा-दिल्ली बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी
661 ट्रेनें प्रभावित
हरियाणा और पंजाब की ओर जाने और वहां से आने वाली 661 ट्रेन प्रभावित। 309 मेल व एक्सप्रेस ट्रेन ओर 294 पैसेंजर ट्रेन रद्द की गई है। 49 मेल व पैसेंजर आंशिक रूप से रद्द की गई।
सजा पर फैसला 28 को
सीबीआई न्यायाधीश जयदीप सिंह ने बाबा राम रहीम को 2002 में एक अनाम शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में बलात्कार का दोषी पाया। उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर उनके खिलाफ दिसंबर, 2002 में मामला दर्ज किया गया था। सजा पर फैसले के लिए 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी।
पंचकूला में आगजनी
सीबीआई अदालत ने जैसे ही दोपहर करीब तीन बजे अपना फैसला सुनाया, कोर्ट परिसर के पास में जमा हजारों डेरा समर्थक हिंसा पर उतारू हो गए। हिंसा और आगजनी के आगे पुलिस, अर्धसैनिक बलों के साथ सेना के जरिये शांति कायम करने की हरियाणा सरकार की कोशिश धरी की धरी रह गई। फैसले से नाराज डेरा समर्थकों ने सिरसा और पंचकूला में सैकड़ों वाहनों के अलावा इमारतों और रेलवे स्टेशनों को आग के हवाले कर दिया। शहर में पुलिस ने उपद्रवियों को रोकने के लिए हवा में गोलियां चलाईं, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की, लेकिन हजारों प्रदर्शनकारियों के आगे सुरक्षाबलों को पीछे हटना पड़ा। पंचकूला में निजी टीवी चैनलों की तीन ओबी वैन में भी तोड़फोड़ की गई और दो मीडियाकर्मी भी घायल हुए।
कर्फ्यू, सेना का फ्लैग मार्च
भारी हिंसा को देखते हुए पंचकूला, कैथल और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया। पंचकूला में एक हजार से ज्यादा डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। सेना ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। पंजाब के ब¨ठडा, मनसा और मुक्तसर समेत 10 जिलों में कफ्यरू लगा है।
पंजाब में रेलवे स्टेशन फूंके
पंजाब के मलौट और बलुआना रेलवे स्टेशनों में भी आग लगा दी गई। कई मोटरसाइकिलों, कारों और इमारतों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इनमें पंजाब के मानसा का आयकर भवन शामिल है। बठिंडा के एक रेल स्टेशन में आगजनी की गई। पंजाब का मालवा क्षेत्र डेरा सच्च सौदा का प्रभाव वाला इलाका है।
डीसीपी निलंबित
पंचकूला में धारा 144 को ठीक तरीके से लागू न करवा पाने के कारण डीसीपी अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।
डेरा प्रमुख को सात साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। डेरा ने शुक्रवार को कहा कि वह फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगा।
पंजाब-हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद
भारी हिंसा को देखते हुए पंचकूला, कैथल और सिरसा में कर्फ्यू लगा दिया गया। पंचकूला में एक हजार से ज्यादा डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। सेना ने कई इलाकों में फ्लैग मार्च कर जनता को सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 72 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। पंजाब के बठिंडा, मनसा और मुक्तसर में भी कर्फ्यू लगा है।
15 साल पुराने केस में दोषी पाया गया
सीबीआई न्यायाधीश जयदीप सिंह ने राम रहीम को 2002 में एक अनाम शिकायत के आधार पर दर्ज मामले में बलात्कार का दोषी पाया। उन पर दो महिला अनुयायियों के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर उनके खिलाफ दिसंबर, 2002 में मामला दर्ज किया गया था।
गृह मंत्री आज उच्चस्तरीय बैठक करेंगे
किर्गिस्तान दौरे को संक्षिप्त करके गृह मंत्री राजनाथ सिंह हवाईअड्डे से सीधे नॉर्थ ब्लॉक स्थित अपने दफ्तर पहुंचे। उन्होंने शनिवार को 11 बजे समीक्षा बैठक बुलाई है। बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और खुफिया एजेंसी के अफसर शामिल होंगे।
सात साल से उम्रकैद तक की सजा संभव
राम रहीम की सजा पर फैसले के लिए 28 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई होगी। डेरा प्रमुख को सात साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।
Similar Post You May Like
-
चारा घोटाला: दुमका ट्रेजरी केस में कोर्ट ने कल तक टाला फैसला, लालू-जगन्नाथ समेत 31 हैं आरोपी
चारा घोटाला से जुड़े दुमका ट्रेजरी केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। इसमें बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डॉ. जगन्न&
-
कर्नाटक के Lokayukta को दफ्तर में घुसकर मारे चाकू, गंभीर रूप से जख्मी
कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम तेजस श
-
SEX वाले चैक के बदले बैंक ने कितने पैसे दिए?...
पीएनबी बैंक घोटाले के बाद बैकिंग सिस्टम से लोगों का भरोसा उठने लगा है। बैंक में हुए 11 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर &
-
फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग: 17 की मौत, आरोपी ने बजाया था फायर अलार्म ताकि ज्यादा लोग निशाना बनें...
आर्कलैंड: साउथ फ्लाेरिडा के एक हाईस्कूल में बुधवार को एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। 14 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें स&
-
सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले में एक और जवान शहीद, श्रीनगर में 30 घंटे से ऑपरेशन जारी
श्रीनगर. यहां सिक्युरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच बीते 30 घंटे से एनकाउंटर जारी है। उधर, जम्मू के रायपुर में फोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही है। हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई है। सोमव
-
कायरता: पद्मावत के विरोध में स्कूली बस पर हमला, बच्चों पर फेंके पत्थर
सालभर से विवादों में घिरी भंसाली की फिल्म पद्मावत का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. लोगों में फिल्म को देखने की होड़ सी लगी है. सिनेमाघरों में &
-
Supreme Court ने कहा - बालिग जोड़े को प्रेम विवाह से नहीं रोक सकतीं खाप पंचायतें..
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोई वयस्क महिला अथवा पुरुष अपनी इच्छा से किसी भी व्यक्ति से शादी कर सकता है और खाप पंचायत इसमें कोई दखल नहीं दे सकती। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा,
-
आग की 2 घटनाओं में : जयपुर में एक परिवार के 5 लोग, राजकोट में 3 लड़कियां जिंदा जलीं
जयपुर. राजस्थान और गुजरात में आग लगने की अलग-अलग दो घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा जयपुर में हुआ। यहां आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच मेंबर की मौत हो गई। दूसरा हाê
-
SC judges PC :शीर्ष अदालत में सबकुछ ठीक नहीं,बीते दिनों में बहुत कुछ हुआ
एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के तहत उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। शीर्ष अदालत के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस चेलामेश
-
आधार को बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अभियान जा रहा है चलाया- नीलेकणि....
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व अध्यक्ष नन्दन नीलेकणि का कहना है कि आधार को बदनाम करने के लिए ''योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। आधार डेटा लीक