10 दिन में तीसरा रेल हादसा, दूरंतो एक्सप्रेस के इंजन समेत 9 डिब्बे पटरी से उतरे

598 By 7newsindia.in Tue, Aug 29th 2017 / 12:43:18 महाराष्ट्र     

मुंबई। देश में रेल हादसों के दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे है। आज फिर मंगलवार की सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। हादसा महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में हुआ है। घटना  आसनगांव और टिटवाल के पास हुई है। बताया जा रहा है कि इंजन समेत 6 डिब्बे पटरी से उतर गए है।दूरंतो एक्सप्रेस के जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें A1, A2, A3 और अन्य कोच शामिल हैं।  हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक खबर नहीं मिली है। हादसे की वजह लैंडस्लाइड मानी जा रही है। माना जा रहा है कि भारी बारिश के चलते ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह गई और हादसा हो गया।  हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो पाई है।रेलवे द्वारा राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे के वरिष्‍ठ अधिकारी घटना स्‍टल पर पहुंच गए हैं। दुर्घटना स्‍थल पर डॉक्‍टरों की टीम भी पहुंच गई है। लोगों को ट्रेन से निकालकर बसों में उनके स्‍थानों पर भेजने की व्‍यवस्‍था की जा रही है। बता दें कि 10 दिन में देश में ये तीसरा ट्रेन हादसा है। कुछ दिनों पहले ही उत्कल एक्सप्रेस और कैफियत एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। हादसे की वजह से लोकल ट्रेन का आवागमन प्रभावित हो गया है। कल्याण से मुंबई के बीच का रेल रूट तीन से चार घंटे तक बाधित हो गया। हजारों की तादाद में यात्री स्टेशनों पर परेशान हो रहे है।चुंकी आज वर्किंग डे है, इसलिए लोगों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे की जानकारी ली है। उन्होंने सभी लोकल अधिकारियों को स्पॉट पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। उनके मुताबिक, ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी के भी मौत की खबर नहीं है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में लगातार कई बड़े रेल हादसे हुए हैं, जिसके चलते रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पीएम मोदी के सामने इस्तीफे की पेशकश की थी। हालांकि पीएम मोदी ने प्रभु को अभी इंतजार करने को कहा था।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर