UP : गोरखपुर BRD हॉस्पिटल में फिर 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत, इंसेफ्लाइट‍िस से 7 मरे

459 By 7newsindia.in Wed, Aug 30th 2017 / 08:22:08 कानून-अपराध     

गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्‍चों की मौतों का सि‍लसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑक्‍सीजन की कमी से 30 से ज्यादा बच्‍चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि 48 घंटों में 42 बच्‍चों की मौत होने की बात मंगलवार को सामने आई। हालांकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्र‍िंस‍िपल डॉ. पीके सिंह इसे सामान्‍य मौत बता रहे हैं। उन्होंने बताया क‍ि इनमें से स‍िर्फ 7 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइट‍िस से हुई है। बता दें कि इसी महीने बीआरडी में 5 दिन में 30 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत हो गई थी। 

डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 27 अगस्‍त की रात 12 बजे तक 17 बच्‍चों की, जबक‍ि 28 अगस्‍त को 25 बच्‍चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की रात 12 बजे तक जो मौतें हुई हैं, उनमें से 6 एनआईसीयू में हुई हैं। वहीं 11 मौतें पीआईसीयू में हुई हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्‍या 27 अगस्‍त को 342 थी। वहीं, 28 अगस्‍त को एनआईसीयू में 10 और पीआईसीयू में 15 मौतें हुई हैं। इन 15 में 7 की मौत इंसेफ्लाइट‍िस से हुई है। 48 घंटे में इंसेफ्लाइट‍िस से मरने वाले बच्‍चों की संख्‍या महज 7 है।

इस समय क्र‍िटीकल कंडीशन में आ रहे हैं ज्यादा मरीज

डॉ. सिंह के मुताबिक, बीआरडी मेड‍िकल कॉलेज में यूपी के अलावा ब‍िहार और नेपाल बॉर्डर के आसपास के सीर‍ियस मरीज आते हैं। इस समय अस्‍पताल में बहुत ज्‍यादा बच्‍चे आ रहे हैं। हॉस्प‍िटल में उनके पास कुल 344 बेड हैं, जो पूरे भरे हुए हैं। मौजूदा वक्त में यहां क्रिटिकल कंडीशन में बच्‍चे आ रहे हैं, जो आधे या एक घंटे ही सर्ववाइव कर रहे हैं। जुलाई, अगस्‍त और सितंबर में यह आंकड़ा हर साल इसी तरह से रहता है।

ऑक्सीजन के सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा, "ऑक्‍सीजन और दवाएं पर्याप्‍त मात्रा में उपलब्‍ध हैं। 48 घंटे में 42 बच्‍चों की मौत सामान्य है।"

क्या है गोरखपुर ट्रेजडी?

बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि ये मौतें हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से हुईं। कहा जा रहा है कि पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी ने पेमेंट बकाया होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रोक दी थी। कंपनी ने कहा कि हमने 14 रिमांडर भेजे, लेकिन इसके बाद भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया। बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस का एक डेलिगेशन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। इस डेलिगेशन में राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मौजूद थे। इस डेलिगेशन ने कहा था कि ये मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। इसके बाद यूपी के पूर्व सीएम अखि‍लेश यादव और राहुल गांधी ने भी गोरखपुर जाकर पीड़ि‍त परिवारों से मुलाकात की थी।

BRD के पूर्व प्रिंसिपल पत्नी समेत गिरफ्तार

आॅक्सीजन की कमी के कारण 30 बच्चों की मौत के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को पुलिस ने सोमवार रात कानपुर से गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले में आरोपी बनाए गए डॉ. कफील खान की तलाश में एसटीएफ और पुलिस टीम ने उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि, वे घर से गायब मिले।

पुलिस ने मामले में मेडिकल कॉलेज के अफसर और तीन वर्कर्स को भी आरोपी बनाने के संकेत दिए हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। वे इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में हलफनामा दाखिल कर बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आरोपियों को फायदा न मिले, इसके लिए सरकार भी कोर्ट में एप्लिकेशन दे सकती है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर