UP : गोरखपुर BRD हॉस्पिटल में फिर 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत, इंसेफ्लाइटिस से 7 मरे
गोरखपुर. बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऑक्सीजन की कमी से 30 से ज्यादा बच्चों की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि 48 घंटों में 42 बच्चों की मौत होने की बात मंगलवार को सामने आई। हालांकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. पीके सिंह इसे सामान्य मौत बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से सिर्फ 7 बच्चों की मौत इंसेफ्लाइटिस से हुई है। बता दें कि इसी महीने बीआरडी में 5 दिन में 30 बच्चों समेत 60 लोगों की मौत हो गई थी।
डॉ. पीके सिंह ने बताया कि 27 अगस्त की रात 12 बजे तक 17 बच्चों की, जबकि 28 अगस्त को 25 बच्चों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि 27 अगस्त की रात 12 बजे तक जो मौतें हुई हैं, उनमें से 6 एनआईसीयू में हुई हैं। वहीं 11 मौतें पीआईसीयू में हुई हैं। कुल भर्ती मरीजों की संख्या 27 अगस्त को 342 थी। वहीं, 28 अगस्त को एनआईसीयू में 10 और पीआईसीयू में 15 मौतें हुई हैं। इन 15 में 7 की मौत इंसेफ्लाइटिस से हुई है। 48 घंटे में इंसेफ्लाइटिस से मरने वाले बच्चों की संख्या महज 7 है।
इस समय क्रिटीकल कंडीशन में आ रहे हैं ज्यादा मरीज
डॉ. सिंह के मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में यूपी के अलावा बिहार और नेपाल बॉर्डर के आसपास के सीरियस मरीज आते हैं। इस समय अस्पताल में बहुत ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। हॉस्पिटल में उनके पास कुल 344 बेड हैं, जो पूरे भरे हुए हैं। मौजूदा वक्त में यहां क्रिटिकल कंडीशन में बच्चे आ रहे हैं, जो आधे या एक घंटे ही सर्ववाइव कर रहे हैं। जुलाई, अगस्त और सितंबर में यह आंकड़ा हर साल इसी तरह से रहता है।
ऑक्सीजन के सवाल पर डॉ. सिंह ने कहा, "ऑक्सीजन और दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत सामान्य है।"
क्या है गोरखपुर ट्रेजडी?
बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज में 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आरोप है कि ये मौतें हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने की वजह से हुईं। कहा जा रहा है कि पुष्पा सेल्स नाम की कंपनी ने पेमेंट बकाया होने की वजह से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई रोक दी थी। कंपनी ने कहा कि हमने 14 रिमांडर भेजे, लेकिन इसके बाद भी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने कोई एक्शन नहीं लिया। बच्चों की मौत के बाद कांग्रेस का एक डेलिगेशन गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचा था। इस डेलिगेशन में राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मौजूद थे। इस डेलिगेशन ने कहा था कि ये मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है। इसके बाद यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने भी गोरखपुर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।
BRD के पूर्व प्रिंसिपल पत्नी समेत गिरफ्तार
आॅक्सीजन की कमी के कारण 30 बच्चों की मौत के मामले में बीआरडी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल राजीव मिश्रा और उनकी पत्नी पूर्णिमा शुक्ला को पुलिस ने सोमवार रात कानपुर से गिरफ्तार किया। इससे पहले मामले में आरोपी बनाए गए डॉ. कफील खान की तलाश में एसटीएफ और पुलिस टीम ने उनके घर पर छापेमारी की। हालांकि, वे घर से गायब मिले।
पुलिस ने मामले में मेडिकल कॉलेज के अफसर और तीन वर्कर्स को भी आरोपी बनाने के संकेत दिए हैं। साक्ष्य जुटाने के लिए पुलिस मामले से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है। वे इलाहाबाद और लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच में हलफनामा दाखिल कर बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, आरोपियों को फायदा न मिले, इसके लिए सरकार भी कोर्ट में एप्लिकेशन दे सकती है।
Similar Post You May Like
-
चारा घोटाला: दुमका ट्रेजरी केस में कोर्ट ने कल तक टाला फैसला, लालू-जगन्नाथ समेत 31 हैं आरोपी
चारा घोटाला से जुड़े दुमका ट्रेजरी केस में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला शुक्रवार तक के लिए टाल दिया है। इसमें बिहार के दो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और डॉ. जगन्न&
-
कर्नाटक के Lokayukta को दफ्तर में घुसकर मारे चाकू, गंभीर रूप से जख्मी
कर्नाटक के लोकायुक्त वी विश्वनाथ शेट्टी पर उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम तेजस श
-
SEX वाले चैक के बदले बैंक ने कितने पैसे दिए?...
पीएनबी बैंक घोटाले के बाद बैकिंग सिस्टम से लोगों का भरोसा उठने लगा है। बैंक में हुए 11 हजार करोड़ से ज्यादा के घोटाले में नीरव मोदी, मेहुल चौकसी का नाम आने के बाद सोशल मीडिया पर &
-
फ्लोरिडा के स्कूल में फायरिंग: 17 की मौत, आरोपी ने बजाया था फायर अलार्म ताकि ज्यादा लोग निशाना बनें...
आर्कलैंड: साउथ फ्लाेरिडा के एक हाईस्कूल में बुधवार को एक स्टूडेंट ने फायरिंग कर दी, जिसमें 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें कई स्टूडेंट्स भी शामिल हैं। 14 लोग जख्मी हुए हैं। इनमें स&
-
सुंजवान आर्मी कैंप पर हमले में एक और जवान शहीद, श्रीनगर में 30 घंटे से ऑपरेशन जारी
श्रीनगर. यहां सिक्युरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच बीते 30 घंटे से एनकाउंटर जारी है। उधर, जम्मू के रायपुर में फोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही है। हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई है। सोमव
-
कायरता: पद्मावत के विरोध में स्कूली बस पर हमला, बच्चों पर फेंके पत्थर
सालभर से विवादों में घिरी भंसाली की फिल्म पद्मावत का दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है. लोगों में फिल्म को देखने की होड़ सी लगी है. सिनेमाघरों में &
-
Supreme Court ने कहा - बालिग जोड़े को प्रेम विवाह से नहीं रोक सकतीं खाप पंचायतें..
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि कोई वयस्क महिला अथवा पुरुष अपनी इच्छा से किसी भी व्यक्ति से शादी कर सकता है और खाप पंचायत इसमें कोई दखल नहीं दे सकती। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा,
-
आग की 2 घटनाओं में : जयपुर में एक परिवार के 5 लोग, राजकोट में 3 लड़कियां जिंदा जलीं
जयपुर. राजस्थान और गुजरात में आग लगने की अलग-अलग दो घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। एक हादसा जयपुर में हुआ। यहां आग लग गई, जिससे एक ही परिवार के पांच मेंबर की मौत हो गई। दूसरा हाê
-
SC judges PC :शीर्ष अदालत में सबकुछ ठीक नहीं,बीते दिनों में बहुत कुछ हुआ
एक अभूतपूर्व घटनाक्रम के तहत उच्चतम न्यायालय के चार वरिष्ठ न्यायाधीशों ने मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। शीर्ष अदालत के दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस चेलामेश
-
आधार को बदनाम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से अभियान जा रहा है चलाया- नीलेकणि....
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पूर्व अध्यक्ष नन्दन नीलेकणि का कहना है कि आधार को बदनाम करने के लिए ''योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया जा रहा है। आधार डेटा लीक