सीबीआई ने अब रिश्वताोर सीजीएसटी इंस्पेटर दबोचा, बांड सर्टिफिकेट के लिए मांगी थी रकम

430 By 7newsindia.in Mon, Sep 11th 2017 / 10:04:12 कानून-अपराध     

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में जीएसटी में भ्रष्टाचार का दूसरा मामला सामने आया है। सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा ने रविवार को सेंट्रल गुड्स एण्ड सर्विस टैस (सीजीएसटी) के इंस्पेटर को घूस लेते गिरप्तार किया है। जीएसटी में भ्रष्टाचार से जुड़ा पहला मामला दिल्ली में सामने आया था, जब जीएसटी काउन्सिल के सुप्रीटेंडेंट और उसके सहयोगी को गिरप्तार किया गया था। सुप्रीटेंडेंट सहयोगी के जरिए रिश्वत लेकर व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहे थे। शिकायतकर्ता को कुछ सामानों को एसपोर्ट करने के लिए बांड सर्टिफिकेट की जरूरत थी। इसके लिए शिकायतकर्ता ने इंडिया बिल्डिंग में स्थित सीजीएसटी विभाग के इंस्पेटर दीपक कुमार से संपर्क किया। इंस्पेटर दीपक ने बांड जारी करने के लिए दस हजार रुपए की घूस मांगी। इस पर शिकायतकर्ता ने सीबीआई की एंटी करप्शन शाखा से संपर्क किया। सीबीआई की जांच में शिकायत सही पाई गई और इंस्पेटर को गिरप्तार करने का प्लान बनाया गया। इसके बाद शिकायतकर्ता को चार हजार रुपए के साथ इंस्पेटर दीपक के पास भेजा गया। जैसे ही इंस्पेटर ने घूस ली सीबीआई के अधिकारियों ने उसे धर दबोचा। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर