समदडिय़ा बिल्डर को उपकृत करने का मामला गर्माया : कौडिय़ों के दाम बिकी अरबों की जमीन, लोकायुत तक पहुंचा रीवा का जमीन घोटाला, 19 को सुनवाई
488
By 7newsindia.in Fri, Sep 15th 2017 / 10:20:47 कानून-अपराध
रीवा : रीवा की सरकारी जमीन को कौडिय़ों के दाम में समदडिय़ा बिल्डर्स को बेचने का मामला एक बार फिर सिर उठाने लगा है। पुनर्घनत्वीकरण योजना के नाम पर बाजार दर से कई गुना कम कीमत पर जमीनें नीलाम की गई। अरबों रुपए का नुकसान शासन को पहुंचाया गया। जमीन घोटाले की शिकायत भोपाल लोकायुत तक में की गई है। शिकायत भी स्वीकार कर ली गई है। लोकायुत ने कथित घोटाले में शामिल सभी अधिकारियों को 19 सितंबर को तलब किया है। जांच में यदि घोटाला सामने आया तो दोषियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। ज्ञात हो कि सरकार ने पुनर्घत्वीकरण योजना शुरू की है।
इस योजना में प्राइवेट निवेशक को सरकारी जमीन दी जाती है। उसके बदले में प्रशासन व सरकार नए निर्माण कार्य इनवेस्टर्स से कराती है। इसी योजना के तहत सरकारी जमीनों का जमकर बंदरबांट हुआ। अरबों की जमीनें कौडिय़ों के दाम एक निजी बिल्डर को दे दी गई। ताज्जुब तो यह है कि जमीन नीलाम करने के लिए कलेटर दर पर नया रेट तय किया गया। आम पिलक के लिए जो कीमतें रजिस्ट्री के लिए निर्धारित की गई थी। उसे दरकिनार कर दिया गया। यही वजह है कि करोड़ों की जमीन कई गुना कम में समदडिय़ा के खाते में चली गई। जमीन की हेराफेरी ने रीवा में जमकर हंगामा मचाया। राजनीतिक पार्टियों ने विरोध भी किया। अब इसी मुद्दे को भोपाल तक पहुंचाया गया है। जदसे के प्रदेश अध्यक्ष ने जमीन की हेराफेरी की शिकायत 20 जून को लोकायुत भोपाल में दर्ज कराई। मामले में जिला प्रशासन व बिल्डर्स सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। मामले की जांच कराने के बाद दोषियों के खिलाफ एफआईआर की मांग तक कीथी। लोकायुत में की गई शिकायत स्वीकार कर ली गई। मामले में 19 सितंबर को सुनवाई की तिथि भी फिस कर दी गई है। रीवा की जमीन घोटाले में शामिल सभी लोगों को लोकायुत ने तलब किया है। जांच और पूछताछ होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उमीद है कि इस मामले में कईयों की गर्दन फंस सकती है। कई गुना कम दर पर दी गई जमीन लोकायुत से की गई शिकायत में साफ कहा गया है कि समदडिय़ा बिल्डर्स को कई गुना कम दर पर जमीनें बेची गई हैं। समान बस स्टैण्ड की 3.5 एकड़ भूमि 519 रुपवए प्रति वर्ग फीट की दर से दी गई, जबकि बाजार की कीमत 10 हजार वर्ग फीट रही। इसी तरह एसपी बंगला के सामने की भूमि 41 सौ रुपए प्रति वर्ग फीट के दर से दी गई, जबकि बाजार दर 20 हजार प्रति वर्ग फीट रही। बाल भारती स्कूल के सामने की 1 लाख 67 हजार वर्ग फीट जमीन 2200 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से दी गई। इस जगह पर जमीन की कीमत 20 हजार वर्ग फीट रही। गवर्नमेंट प्रेस की जमीन 15 हजार रुपए प्रति वर्ग फीट की जगह पर 4200 रुपए प्रति वर्ग फीट के दर से बेच दी गई। खन्ना चौराहा, बजरंग नगर पीएचई की जमीन 2364 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से बेची गई। जबकि उसकी वास्तविक कीमत 15 हजार रुपए वर्ग फीट रही। कला मंदिर एवं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने कोने की भूमि 27 सौ वर्ग फीट है। इसे 20 हजार वर्ग फीट की जगह 1852 रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से समदडिय़ा बिल्डर्स को बेच दी गई।