158.67 करोड़ रूपये का संयंत्र : विरोध प्रर्दशन के बीच मंत्री ने किया भूमिपूजन, ग्रामीणों ने कहा... नहीं होने देगे निर्माण कार्य
रीवा। जिले के रायपुर कर्चुलियान अंतरगत पहड़िया गांव में 158.67 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले संयंत्र वेस्ट टू एनर्जी आधारित एकीकृत क्षेत्रीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कलस्टर रीवा के निर्माण कार्य का आज भूमि पूजन करने पहुंचे खनिज साधन, वाणिज्य उद्योग, रोजगार एवं प्रवासी भारतीय के मंत्री राजेंद्र शुक्ल को घेरते हुये स्थानीय ग्रामीणों ने निर्माण कार्य के भूमिपूजन का विरोध किया, इस दौरान श्री शुक्ला के साथ रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, नगर पालिक निगम रीवा की महापौर ममता गुप्ता, नगर निगम के अध्यक्ष सतीश सोनी, प्रभारी स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट
प्रबंधन विभाग (एमआईसी ) नगर निगम रीवा के सदस्य वेंकटेश पांडे सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे, बताया गया कि जैसे ही उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला भूमि पूजन करने के लिए ग्राम पंचायत पहाड़िया में पहुंचे तो ग्रामीणों ने मंत्री जी को पहले ही घेर लिया और निर्माण कार्य का विरोध करते हुए नारे लगाए, स्थानीय लोगों का कहना था कि यहां पर रीवा सहित संभाग के सीधी व सतना जिलों के 28 नगरीय निकायों का कचरा आयेगा जिससे गांव में दुर्गंध के अलावा कुछ नहीं होगा और बीमारियां फैलेंगी, उनका कहना था कि इस योजना को दूसरी जगह ले जाया जाए, ग्रामीणों ने यह भी कहा कि विकास कार्य को नगर निगम क्षेत्र का होना है और गंदगी व बीमारिया हमारे लिये....ग्रामीणो ने कहा कि रीवा शहर के पास ही लगे ग्राम पंचायत कोष्टा में कचरा फोका जा रहा है वह के हालात देख सकते है कैसे नरकीय जीवन जीवन जीने को मजबूर है लोग...ऐसी जिन्दगी हमे नही चाहिये इस योजना को कही और ले जाये... उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने पहड़िया ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि संयंत्र में आने वाला कचरा पूर्णत: बंद वाहनों में लाया जाकर बंद संयंत्र में ही जलाकर बिजली पैदा की जायेगी। इससे कहीं भी किसी भी प्रकार की गंदगी या प्रदूषण नहीं होगा। संयंत्र के चारों ओर हरे भरे वृक्ष लगाये जायेंगे व पार्क भी विकसित किया जायेगा। इसके साथ ही पहड़िया गांव का भी सर्वागीण विकास किया जायेगा। संयंत्र की वाउण्ड्री के बाहर सुलभ काम्पलेक्स बनाये जायेंगे और पहड़िया को सर्वसुविधा युक्त आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित किया जायेगा। उन्होंने पहड़िया स्कूल को हाईस्कूल करने व स्वास्थ्य केन्द्र को बेहतर बनाने की बात कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि गांव की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति कर समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजनान्र्तगत प्रत्येक कच्चे घर को पक्के घर में परिवर्तित कराया जायेगा। उन्होंने गांव वासियों से अपेक्षा की कि इस कार्य में सहयोग करें ,