आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतर्गत बिंद में किया गया शिविर का आयोजन

649 By 7newsindia.in Fri, Sep 22nd 2017 / 17:57:53 बिहार     

आशुतोष कुमार, संवाददाता

बिहार: मॉडल हाई स्कूल बिंद में आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम के तहत 12वीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना कुशल युवा कार्यक्रम,स्वयं भत्ता योजना के लिए जिला से आये DRCC के सहायक मैनेजर सरोज कुमार MPA राधे गोबिंद ,दीपक कुमार,सुनील कुमार की उपस्थिति में शुक्रवार को शिविर लगाया गया। शिविर में प्रभारी पदाधिकारी ने आर्थिक हल युवाओं के बल कार्यक्रम पर चर्चा की। कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत युवाओं में समृद्धि लेन हेतु यह एक अनूठा प्रयास है। इस कार्यक्रम के तहत ही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई है। योजनाओं के संबंध में शिविर में उपस्थित युवाओं को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से यहां के युवा दलालों के चक्कर में नहीं फसेंगे तथा नियत समय पर उनके पढ़ने, प्रशिक्षण लेने एवं शिक्षा से संबंधित अन्य समस्याओं के लिए आर्थिक बल मिलेगा। इसके लिए नोडल एजेंसी के रुप में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र को अधिकृत किया गया है। शिविर में कुल 158 युवकों ने आवेदन दिया है। जिसमे कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 111,स्वयं भत्ता योजना के लिए 43 तथा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 4 युवको ने आवेदन दिया। शिविर में लगभग 210 स्टूडेंट के साथ-साथ सीडीपीओ रश्मि कुमारी, प्रखंड के सभी विकास मित्र ,पंचायत सचिव, सांख्यिकी पदाधिकारी, जीविका बीएमपी सुजीत कुमार, किसान सलाहकार आदि उपस्थित रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर