मां के दरबार में हजारों भक्तो ने टेका माथा, शक्तिपीठ मां रानीतालाब देवी मंदिर में सजा माता का दरबार

646 By 7newsindia.in Tue, Sep 26th 2017 / 13:29:20 धर्म -प्रथा     

रीवा। नवरात्रि के पांचवें दिन माता रानी के दरबार में सोमवार को करीब 15 हजार  भक्तो ने माथा टेका, जबकि पहले के दिनों में  भक्तो  की संख्या 10 हजार के अंदर सिमटी रही। अब मंदिर में भक्तों की संख्या बढऩे का सिलसिला शुरू हो चुका है। शक्तिपीठ रानी तालाब देवी मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि परिसर में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुले रखे गये हैं। परिसर में मैट की सुविधा होने से फिसलन घटी है। 
परिसर में लगीं 250 दुकानें 
मंदिर परिसर में आम लोगों की सुविधा के लिए सामग्रियों की करीब 250 दुकानें सजाई गई हैं। ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को प्रसाद, चुनरी समेत अन्य सामग्रियों की खरीदी के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। ननि के सहयोग से मेला परिसर में व्यवस्था के लिए 1 लाख 61 हजार का ठेका दिया गया है। 
अष्टमी व नवमी को विशेष श्रृंगार
पुजारी देवी प्रसाद ने बताया नवरात्रि के अष्टमी व नवमी दोनों तिथियों में माता रानी सोलह श्रृंगार से सुसज्जित होकर भक्तों को दर्शन देंगी। बताया कि हीरे, पन्ना, जवाहरात जडि़त श्रृंगार सामग्रियां कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी के लाकर में जमा हैं, जो अष्टमी की पूर्व संध्या पर निकली जाएंगी।

Photo

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Photo

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर