सिरमौर ने जीता कबड्डी का मुकाबला
रीवा। कबड्डी का फाइनल मुकाबला में विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह द्वारा परिचय प्राप्त करने के साथ ही खैरहन पंचायत भवन मैदान में आयोजित हुआ। यह कबड्डी मुकाबला सिरमौर बनाम खैरहन के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर ने विजय हासिल की। मुख्य अतिथियों का स्वागत सरपंच खैरहन रजनीश कुशवाहा माल्यार्पण द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिव्यराज सिंह सिरमौर विधायक रहे। उन्होंने कहा कि कबड्डी खेल गुम सा होने लगा है जिसे हमने विधायक कप के नाम से शुरू कर कबड्डी के खिलाडियों को पुनरूजीवित करने का काम किया। अब कबड्डी का खेल सिरमौर में सबसे आगे होंगा और सभी खिलाडियों को किट दी जाएगी। वहीं अध्यक्षता कर रहे ईश्वरीय प्रताप सिंह प्रीतम रहे। उन्होंने विजेता उपविजेता को बधाई हुए कहा कि हम एक दिन कबड्डी के खिलाड़ी रहे इसलिए कबड्डी खेल को बढ़ावा देना हम सब कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि बालेन्द्र शेखर चतुर्वेदी मण्डल अध्यक्ष सिरमौर, पूर्व सरपंच बब्बू सिंह, हीरा सिंह, सियाशरण साकेत, नीलम सिंह व रविराज विश्वकर्मा विधायक प्रतिनिधि सिरमौर रहे है। इन्होंने कहा कि सिरमौर विधायक की पहल से कबड्डी खेल को बढ़ावा देने के लिए मुयमंत्री ने आडिटोरियम स्टैडियम के निर्माण की घोषणा की जा चुकी है। वही भरोसा सेवा समिति द्वारा विजेता सिरमौर टीम को 2500 और उपविजेता टीम खैरहन को 1500 का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर सुरेश प्रजापति आयोजक समिति के अध्यक्ष ने सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन रविराज विश्वकर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन सुरेश ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर विकास कुमार सोनी, गोविंद वर्मा, रामसिया साकेत, विनोद द्विवेदी, बैजनाथ, रवि नामदेव, बालेन्द्र सिंह, पवन कुमार लोनिया,सुशील कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
विधायक को भेंट किया पेन
भैयालाल शुक्ला ने विधायक को नए चालान का पेन भेंट किया। सगारा से आये भैयालाल शुक्ला ने विधायक, जिला पंचायत सदस्य को पेन भेंट किया। पेन की खासियत यह है कि इसमें टार्च, सील बनी हुई है जिसे भेंट किया