चंडीगढ़ : शराब कारोबारी को पुलिस ने घर से अर्द्धनग्न हालत में उठाया, बेटी को धमकाया...

458 By 7newsindia.in Mon, Oct 2nd 2017 / 12:12:09 कानून-अपराध     

संगरूर : गुरुनानक कॉलोनी में पुलिस टीम सुबह रेड कर बाथरूम में नहा रहे शराब कारोबारी आैर शिअद के महासचिव संयय शर्मा को अर्द्धनग्न हालत में ही उठा ले गई। घटना सुबह करीब 8.15 बजे की थी लेकिन बाद दोपहर तक पुलिस ऐसी किसी कार्रवाई से मुकरती रही। पुलिस ने जब रेड की तो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर पुलिस उठा लाई थी लेकिन बाद में पता चला कि वह डीवीआर नहीं बल्कि केबल टीवी का सेटअप बॉक्स है। इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने संजय से फोन करवाकर डीवीआर देने का भी दबाव बनाया। लेकिन इसका फायदा उठा घरवालों ने सीसीटीवी फुटेज निकाल मीडिया को सौंप दी। इसमें शराब कारोबारी को घसीटते हुए ले जाते पुलिस कर्मी दिख रहे हैं। पुलिस को जब फुटेज दिखाई गई तब जाकर उन्होंने रेड की बात मानी।
बेटी ने वारंट मांगा तो धमकाया
चंडीगढ़ में शराब का कारोबार करने वाले संगरूर निवासी संजय शर्मा बबलू की पत्नी मिनी शर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह 8.15 बजे पांच पुलिस कर्मचारी उनके घर आए। इनमें एक वर्दी में था और एएसआई रेंक का था। वर्दी पर नेम प्लेट नहीं लगी थी। उन्होंने आते ही पति संजय संबंधी पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नहा रहे हैं। इसके बाद पुलिस कर्मचारी बाथरूम में घुस गए और अर्द्धनग्न हालत में सीढिय़ों से घसीटते हुए उन्हें अपने साथ ले गए। 13 साल बेटी मन्नत का कहना है कि उन्होंने वारंट दिखाने के लिए कहा तो कहा गया कि कुड़िए चुप कर जा तेरे मतलब दी गल नहीं।
पीटी गई महिला की मदद कर रहे थे पति : मिनी शर्मा
पत्नी मिनी शर्मा का आरोप है कि पति संजय बबलू 26 सितंबर की रात को पुलिस और शराब ठेकेदारों की आेर से गांव सारों की महिला गायत्री को घर से जबरी उठाकर पीटे जाने के मामले में गायत्री की मदद कर रहे थे। जोकि पुलिस और यहां के शराब ठेकेदारों को खटक रहा था।
शाम को अपने ही बयान से पलट गई पुलिस
इस घटना से सुबह सीआईए स्टाफ के इंचार्ज हरविन्द्र सिंह खैहरा पूरी तरह इंकार करते रहे। उनका कहना था कि पुलिस ने संजय शर्मा के घर पर किसी तरह की कोई रेड नहीं की है। परंतु सीसीटीवी फुटेज मीडिया के पास पहुंचने के बाद पुलिस की पूरी तरह से फजीहत होती देखकर पुलिस शाम को अपने ही बयान से पलट गई। हरविन्द्र सिंह खैहरा ने शाम को बताया कि उन्हें सुबह रेड संबंधी जानकारी नहीं थी। लेकिन उन्हें बाद में पता चला है कि संजय शर्मा ने गायत्री के पति चरणजीत सिंह के साथ मिल कर सारों के पूर्व सरपंच कौर सिंह से मारपीट कर 50 हजार रुपए छीने हैं। हालांकि पुलिस मामले में कौर सिंह के बयान पर चरणजीत सिंह, हरी सिंह समेत दो अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध 30 सितंबर को मामला दर्ज कर चुकी है। अब अज्ञात में संजय शर्मा का नाम लिया जा रहा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर