दार्जीलिंग में भाजपा नेताओं की जबरदस्त कुटाई, प्रदेशाध्यक्ष से धक्का मुक्की

496 By 7newsindia.in Fri, Oct 6th 2017 / 16:45:28 कानून-अपराध     

दार्जिलिंग में भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की हुई है जबकि उनके काफिले के कई लोगों को मारपीट का निशाना बनाया गया. घोष बुधवार से दार्जिलिंग हिल्स एरिया के दौरे पर थे. उनका यहां लगातार विरोध हो रहा था. दिलीप घोष के काफिले के साथ दार्जिलिंग में पहले धक्का मुक्की हुई. सिर से उनकी टोपी उतार ली गई. बाद में भाजपा नेता के काफिले के लोगों के साथ मारपीट हुई. काफिले के एक भाजपा नेता को विनय तमांग के गुट वाले गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा के लोगों ने जमकर पीटा. 

दिलीप को वहां से तेजी से भागना पड़ा. बाद में वह बचाव के लिए दार्जिलिंग के पुलिस स्टेशन पर पहुंचे. भाजपा राज्य अध्यक्ष बुधवार से दार्जिलिंग का दौरा कर रहे हैं. दौरे के पहले दिन जब वह दार्जिलिंग में निकले तो उन्हें लगातार काले झंडे दिखाए गए. साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई.


          भाजपा नेता से नाराजगी

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के लोगों ने भाजपा नेता पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 'जब यहां तीन महीने तक आंदोलन चल रहा था, तब न तो भाजपा का कोई नेता यहां नजर आया और न ही यहां के भाजपा सांसद लोगों के बीच आए. अब उनके यहां आने का क्या तुक है.'

    दिलीप ने की थी तमांग की आलोचना

दार्जिलिंग में दिलीप घोष ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख विमल गुरुंग के प्रति समर्थन जाहिर किया था जबकि विनय तमांग की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुंग को धोखा दिया है. तमांग गुट के लोग इससे खासे नाराज थे. इसलिए आज जब वह सड़क पर जनसंपर्क अभियान पर निकले तो उनका पहले तीव्र विरोध हुआ. फिर उनके काफिले पर हमला हो गया.

 

 

 

सौ. https://hindi.news18.com

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर