लश्कर से संबंध रखने वाले पांचों आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध
मुंबई. पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्करे तैयबा से संबंध रखने के आरोप में आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने नांदेड़ के जिन पांच युवकों को पकड़ा था, उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। ये सभी हिंदू नेताओं, पत्रकारों की हत्या की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के नाम मोहम्मद मुजम्मिल, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इरफान और मोहम्मद अकरम हैं।
पांचों ने सोमवार को यहां विशेष एनआईए न्यायधीश वीपी अव्हाड के सामने अर्जी देकर अपना अपराध कबूल किया। एटीएस ने आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किए थे। एटीएस ने पांचों को साल 2012 में गिरफ्तार किया था। बाद में मामले की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली थी।
जांच एजेंसी का दावा है कि आरोपी सऊदी अरब में बैठे अपने आका के इशारे पर नांदेड़ और हैदराबाद के कुछ हिंदू नेताओं का कत्ल करना चाहते थे जिससे माहौल खराब किया जा सके। अदालत ने आरोपियों के खिलाफ यूएपीए, आर्म्स एक्ट और आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।
कबूलनामे की संभावित वजह
सूत्रों के मुताबिक मुकदमा बेहद धीमी गति से चल रहा है, इसीलिए आरोपियों को लगता है कि गलती स्वीकार कर लेने के बाद अगर उन्हें सजा सुना भी दी जाए तो भी वे जेल से छूट जाएंगे। क्योंकि वे अधिकतम सजा से ज्यादा वक्त जेल में बिता चुके हैं। मामले की अगली सुनवाई 13 नवंबर को होगी।
बचाव पक्ष के वकीलों ने मामले से खुद को किया अलग
बचाव पक्ष के वकील शरीफ शेख के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों को ज्यादा से ज्यादा जो सजा हो सकती है, उतना वक्त वे जेल में गुजार चुके हैं। इसलिए उन्होंने हमारी मर्जी के खिलाफ अपराध स्वीकार करने का फैसला किया। लिहाजा हमने खुद को इस मामले से अलग कर लिया।
जमीयते उलेमा, महाराष्ट्र की ओर से पैरवी कर रहे बचाव पक्ष के एक और वकील खान अब्दुल वहाब ने कहा कि आरोपी हमारे निर्देशों के खिलाफ जा रहे थे, इसीलिए अदालत की इजाजत से हमने खुद को मामले से अलग कर लिया।
Similar Post You May Like
-
पुणे: Head Constable ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 को उतारा मौत के घाट
महाराष्ट्र के स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) कैम्प में तैनात इंडियन रिजर्व बटालियन के एक हेड कांस्टेबल ने मंगलवार पुणे के नजदीक दौंद टाउन के पास अचानक अंधाधुंध फाय
-
शराबी को बचाने के चक्कर में चली गई महिला की जान, विधायक पहुंचे थाने.....
नागपुर: हिंगना रोड पर शराब भट्ठी के पास एक शराबी को बचाने के चक्कर में ऑटो से दोपहिया वाहन टकरा गया। दोपहिया पर पीछे बैठी महिला गिर गई और उसे घरेलू गैस सिलेंडर लादकर आ रहे ट्
-
हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस से पूछा- अन्य मामलों में भी आरोपियों को बचाने इसी तरह मदद करते हो?
मुंबई ! बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंजुला शेट्टे हत्याकांड की सुनवाई के दौरान सोमवार को तल्ख तेवर दिखाए। मुंबई पुलिस से पूछा, 'क्या अन्य मामलों के अभियुक्तों को बचाने के लिए भी इसी