यहां एक साथ उठीं 6 अर्थियां, नहाने के दौरान गंगा में डूबने से हुई थी 7 की मौत
पटना.थाना एरिया के मिर्जापुर नोहटा से सोमवार को एक साथ छह अर्थियां निकली। इसके बाद फतुहा के सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट पर दाह-संस्कार किया। दाह संस्कार के दौरान स्थानीय विधायक डाॅ रामानंद यादव समेत कई लोग मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को गंगा स्नान करने 11 लोगाें में सात लोगों की डूबकर मौत हो गई थी।
राधेश्याम का उजड़ गया परिवार
रविवार को गंगा नदी में हुए हादसे में जहां राधेश्याम की एक बेटी की मौत से उसका पूरा परिवार उजड़ गया। उसकी पत्नी की भी मौत पूर्व में हो चुकी है। वहीं बिहारी यादव भी बेऔलाद हो गया है। इस हादसे में उसके दो बेटे गौतम और गौरव की मौत हो गई। वहीं पड़ोेस के ही भोला यादव के बेटे साहिल और उसके भाई शंकर यादव की पत्नी रंजू देवी उर्फ उषा और उसकी एक बेटी छोटी की भी मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है। वहीं अरुण कुमार की पुत्री आरती की भी हादसे में मौत हुई है, जबकि घटना में रामबलि यादव उर्फ राजू की पुत्री काजल का शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। छह परिवारों के घरों में मातमी सन्नाटा पसरा है और कई घरों में चूल्हे तक नहीं जले हैं।
शवयात्रा में शामिल होने आए विधायक का ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध
सोमवार को पहुंचे स्थानीय विधायक डाॅ रामानंद यादव का मिर्जापुर नोहटा के दर्जनों युवकों ने नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संजय गोप के नेतृत्व में जमकर विरोध किया। संजय गोप ने बताया कि विधायक जी को रविवार को घटना के समय से ही लगभग 100 बार फोन किया गया। बावजूद इसके इन्होंने फोन नहीं उठाया। रात में चुपके से आकर परिजनों से मिलकर चले गए। इस पर विधायक डाॅ रामानंद यादव ने लोगों को कहा कि वे पूर्व मंत्री मुंद्रिका प्रसाद यादव के श्राद्धकर्म में गए थे, जिसके कारण रविवार को घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए। विधायक ने कहा अगर एसडीआरएफ की टीम फतुहा में होती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही फतुहा में एसडीआरएफ और अग्निशामक की स्थायी व्यवस्था करने की मांग करने की बात कही।
एसडीआरएफ ने बच्चे का शव बरामद किया
सोमवार को लापता बच्चों के शव खोजने के लिए सुबह से ही सीओ संजीव कुमार, बीडीआे राकेश कुमार, थानाध्यक्ष नसीम अहमद के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम शव खोजने में जुटी थी। दोपहर बाद मिर्जापुर नोहटा निवासी बिहारी यादव के पुत्र गौरव का शव नदी से निकाला गया। वहीं रामबलि यादव की पुत्री काजल कुमारी का शव देर शाम तक नहीं मिल पाया था।
मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का चेक मिला
हादसे में मृतक सभी छह लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक रविवार को दे दिया गया। वहीं सोमवार को मिले गौरव के शव के बाद उसके पिता बिहारी यादव को चार लाख रुपए का चेक सीओ संजीव कुमार ने दिया। इधर, गंगा नदी हादसे में सात बच्चे-बच्चियों का हुई मौत मामले में घटनास्थल वैशाली जिले के राघोपुर के बहरामपुर इलाके के सामने गंगा नदी में होनेे के कारण रूस्तमपुर ओपी में मामला दर्ज किया गया है।
स्कूली बच्चों को दी श्रद्धांजलि
प्राथमिक विद्यालय, नोहटा में बच्चों की मौत को लेकर शोकसभा का आयोजन प्रधानाध्यापक कपिलदेव प्रसाद यादव के नेतृत्व में हुआ और सभा के बाद विद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि गौरव विद्यालय का छात्र था। वहीं काजल कुमारी भी इसी विद्यालय में पढ़ती थी।
Similar Post You May Like
-
अपराधी हो रहे बेलगाम, वार्ड पार्षद से मांगी 10 लाख की रंगदारी
गौरी शंकर प्रसाद, संवाददाता पटना : पहले दरवाजे पर दागी दो गोलियां , फिर चिपकाया पर्चा जिसमें लिखा था अभी तो तुम्हारे दरवाजे पर गोलियां चली है , अगला निशाना तुम या तुम्हारे चा
-
BIHAR: स्कूल में घुसी कार, 9 बच्चों की मौत, 24 घायल
बिहार के मुजफ्फरपुर में दहला देने वाली घटना घटी है. एक स्कूल बिल्डिंग में तेज रफ्तार वाहन के घुस जाने से 9 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य स्टूडेंट घायल हो गए. यह सभी प्राथमिक वì
-
पटना : आपसी विवाद में मारपीट - गोली बारी
गौरी शंकर प्रसाद " संवाददाता " पटना : बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेजा बिगहा गाँव में गली में ईंट सोलिंग बिछाने को लेकर प्रमोद राय एवं जगत राय के बीच झगड़ा हो गया । बात बï
-
बिहार सरकार को High court का झटका, मानव श्रृंखला के रिकॉर्ड पर ब्रेक
पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को जबरदस्त झटका दिया है. कोर्ट ने 21 जनवरी को दहेज उन्मूलन और बाल विवाह के खिलाफ बनने वाले मानव श्रृंखला में बच्चों और शिक्षकों के शामिल होने की
-
मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से 4 लोगों की मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से चार की मौत हो गई। यह घटना पारू प्रखंड के सेंदपुर गांव में शनिवार सुबह हुई। हालांकि पोस्टमार्टम के लिए शव को एसकेएमसीएच ले जाया ग&
-
बिहार यात्रा: बाल-बाल बचे नीतीश कुमार, काफिले पर हमला-पुलिस घायल
बिहार में तीसरे चरण की विकास समीक्षा यात्रा के लिए जा रहे नीतीश कुमार के काफिले पर नंदन में हमला हुआ। कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव किया। इसमें पुलिसकर्मी समेत सीएम के
-
इंस्पेक्टर ने शेयर की PM की विवादास्पद तस्वीर तो DIG ने कर दी 'छुट्टी'
भागलपुर : व्हाट्सएप ग्रुप में प्रधानमंत्री मोदी की विवादास्पद तस्वीर साझा करना बिहार के खगड़िया के एक पुलिस निरीक्षक (इंसपेक्टर) को महंगा पड़ गया है।इस मामले में शिकायत आन
-
बिहार में 300 कार्टन अवैध विदेशी शराब जब्त
गोपालगंज : बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के जलालपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की एक टीम ने देर रात्रि पंजाब से आ रहे एक कंटेनर से हरियाणा निर्मित 300 कार्टê
-
34 वर्षीय दलित महिला से दुष्कर्म करके हत्या
बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत दिग्घी पूर्वी गांव में आज 34 वर्षीय एक दलित महिला का शव मिला और संदेह है कि उससे कथित रूप से दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई। स&
-
बेटे-बहू और पोते-पोती की एक साथ जली चीता, सड़क हादसे में हुई थी मौत
गोपालगंज. कन्नौज में आगरा एक्सप्रेस वे पर रोड एक्सीडेंट के बाद मृत अमरीश, उसकी पत्नी खुशबू, तीन साल का बेटा आर्यन और 10 माह की बच्ची आराध्या का अंतिम संस्कार सोमवार को कर दिया