दो क्रेनों की मदद से कुएं से निकाली गई हथिनी, 40 घंटे चला रेस्कयू
अंबिकापुर। यहां 13 हाथियों का दल एक गांव में पहुंच गया और ग्रामीण के घर को तरह.नहस करने लगा। इसी दौरान ग्रामीण जगे और टॉर्च जलाकर देखा कि कौन है अंधेरे में। ऐसे में एक हथिनी टॉर्च जला रहे ग्रामीण के पीछे पड़ गई। अंधेरे के चलते हथिनी का बैलेंस बिगड़ा और वो एक सूखे कुएं में गिर गई। उसे निकालने के लिए वन विभाग का पसीना छूट गया और 40 घंटे बाद हथिनी को दो क्रेनों की मदद से बाहर निकाला जा सका। जानिए पूरी घटनाण्ण्ण्
. घटना सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में बनारस रोड से लगे नवाधक्की का है।
. यहां रविवार की रात 13 हाथियों का दल इस इलाके में जा पहुंचा और एक ग्रामीण के घर को निशाना बना उसे तहस.नहस करने लगा।
. इसी दौरान ग्राम जग गए और टॉर्च की रोशनी में हाथियों को देखने लगे। इसी दौरान एक हथिनी ग्रामीण के पीछे दौड़ने लगी और रास्ते में बैलेंस बिगड़ने से एक सूखे कुएं में गिर गई।
कुएं में गिरने से हथिनी की कमर और पैरों में गंभीर चोटें आ गईं। इधर उसके गिरने के बाद उसके साथी कुएं के आस.पास कुछ देर तक मंडराते रहे फिर पास के जंगल में चले गए।
. जब ग्रामीणों ने हथिनी को तड़पते हुए देखा तो वन विभाग को इसकी सूचना दी।
. सूचना मिलते ही सोमवार को सुबह चंदौरा थाना प्रभारी के साथ वन अमला मौके पर पहुंच गया। पहले तो जेसीबी मशीन से कुएं को एक तरह से खोदकर रास्ता बनाया गया।
. चोटिल होने के चलते हथिनी उसमें से निकल नहीं पाई। इधर ये करते.करते अंधेरा होने लगा। फिर कुएं में ही हथिनी को चारा और पानी दिया गया।
. मंगलवार की सुबह क्रेन मंगाया गया। अब समस्या ये थी कि हथिनी को बांधा कैसे जाए। फिर लेटर के चौड़े पट्टे का इंतजाम कर उसके पेट को बांधा गया।
. दोपहर करीब डेढ़ बजे दो क्रेनों की मदद से हथिनी को कुएं से बाहर निकालकर ट्रक में लादा गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
ध्यान देने वाली बात है कि रमकोला से लगे ग्राम कठरा में हाथियों के इस दल ने आधा दर्जन घरों को तोड़ने के अलावा फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
. हथिनी के रेस्क्यू का हाल लेने के लिए मंगलवार को प्रदेश के गृहमंत्री रामविचार नेताम भी मौके पर पहुंचे थे।
Similar Post You May Like
-
सुकमा ब्लास्ट में शहीद होने वाले जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं : राजनाथ
रायपुर (विशेष संवाददाता)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में CRPF के 8 जवान शहीद हो गए। घटना सुकमा जिले के किस्तारम इलाके की &
-
टाइगर जिंदा है... फिल्म देख रही रेणु जोगी के पास मैसेज आया-आपको....
रायपुर. विधानसभा चुनाव के 11 महीने पहले प्रदेश कांग्रेस में महत्वपूर्ण बड़े बदलाव किए गए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव को उनके ê
-
वर्मा को जेल में मिलेंगी पेन-डायरी और बेहतर इलाज, कोर्ट ने दिए आदेश
रायपुर। सेक्स सीडी स्कैंडल में गिरफ्तार दिल्ली के पत्रकार विनोद वर्मा को लिखने-पढ़ने के लिए जेल में पेन और कागज दिया जाएगा। उनका एक्सपर्ट डॉक्टर से स्लिप डिस्क का इलाज कर