बिहार के शहरी लोगों को अब नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला किरासन

422 By 7newsindia.in Sun, Nov 19th 2017 / 07:52:52 बिहार     

पटना : बिहार के शहरी लोगों को अब सब्सिडी वाले किरासन तेल का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए राज्य सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है. राज्य सरकार को यह निर्णय केंद्र सरकार द्वारा किरासन टैंक के आवंटन में पांच प्रतिशत की कटौती किये जाने के बाद लेना पड़ा है. जारी निर्देश के अनुसार राज्य के नगर निगम, नगर परिषद् और नगर पंचायत के लोगों को नवम्बर महीने से ही तेल के आवंटन को बंद करने का निर्णय ले लिया गया है. विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार अब सिर्फ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के ही 14765944 परिवारों को प्रतिमाह प्रति परिवार दो लीटर किरासन तेल दिया जायेगा.

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर