गोडसे स्मारक विवाद: समर्थकों ने रच ली गोडसे की आरती

552 By 7newsindia.in Mon, Nov 20th 2017 / 19:44:03 पब्लिक मीडिया मंच     

ग्वालियर /सर्वेश त्यागी
देश भर में भले ही विवाद मचा हो लेकिन गोडसे की मूर्ती लगाने वालों के हौंसले अभी भी बुलंद  है।  प्रशासन के विरोध के बावजूद गोडसे समर्थकों ने मूर्ती की पूजा रचना ही शुरू नहीं की बल्कि उनकी आरती भी तैयार कर ली है।
महात्मा गांधी के हत्यारें नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर अब आरती और पूजा शुरू हो गयी है। सोमवार से शुरू हुई इस पूजा में शुरुआती दौर में हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। वही महासभा ने गोडसे के नाम की एक आरती भी महासभा ने बना ली है। जिसके बोल है

” धन्य है गोड़से, धन्य है आप्टे, जिन्होंने अपने प्राण त्यागे… हिन्दुओ की आंखों के है तारे….।


हिन्दू महासभा के मुताबिक अब गोडसे के मंदिर में हर रोज आरती होगी। जिसकी आज से शुरुआत हो गयी। वहीं आज हिन्दू महासभा गोडसे के मन्दिर के मामले में अपना जवाब प्रशासन को सौपेंगी। दरअसल हिंदू महासभा ने 15 नवंबर को ग्वालियर के दौलतगंज में गोडसे का मंदिर मूर्ति के साथ स्थापित कर दिया है।
जिसका कांग्रेस के साथ-साथ अन्य दल विरोध कर रहे है। इसी को लेकर प्रशासन ने गोडसे का मंदिर बिना अनुमति के स्थापित करने पर नोटिस जारी करके जबाब मांगा है…।

नाथूराम गोडसे जी की मूर्ति पर अब हर रोज पूजा और आरती होगी वो एक सच्चे हिन्दू थे।
"कैलाश नारायण शर्मा- उपाध्यक्ष हिन्दू महासभा"

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर