रीवा की तीन बहनों ने दर्ज कराया गोल्डेन बुक आॅफ वर्ड रिकार्ड में अपना नाम

826 By 7newsindia.in Wed, Nov 29th 2017 / 19:32:40 प्रतिभा -सम्मान     

रीवा। रीवा की तीन प्रतिभावान बेटियां डाॅ. अर्चना मिश्रा, डाॅ. अंजना मिश्रा व डाॅ. आशू मिश्रा ने अपना नाम गोल्डेन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करा लिया है। उनको एक साथ पी.एच.डी. डिग्री मिलने पर यह उपलब्घि हासिल हुई है। इससे पूर्व इन तीनों बहनों ने लिम्का बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड व वल्र्ड बुक आफ रिकार्ड लंदन में भी अपना नाम दर्ज कराया था।

फ़ोटोउल्लेखनीय है कि एडवोकेट एवं समाजसेवी विजयशंकर मिश्रा व श्रीमती गिरिजा मिश्रा फ़ोटोकी तीनों बेटियों को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय द्वारा एक साथ पीएचडी. की डिग्री प्रदान की गयी थी। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व कमिश्नर प्रदीप खरे, कुलपति प्रो. ए.डी.एम. वाजपेयी, कमिश्नर ग्वालियर एस.एन. रूपला, पी.एन. पाण्डेय, वाय.एन. पाण्डेय, प्रमोद शुक्ला, अवनीश शर्मा, डाॅ. उमेश दीक्षित, डाॅ. ए.एम. झा, तारेंद्र पाण्डेय, डाॅ. शिवप्रसन्न शुक्ल, सतीश निगम, पी.एस. त्रिपाठी उपायुक्त, के.पी. पाण्डेय आदि शुभचिंतकों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर