दलित विधायक का पत्तल में भोजन: सोशल मीडिया पर वायरल गृहमंत्री की तस्वीर पर राजनीति गरमाई

545 By 7newsindia.in Fri, Dec 8th 2017 / 18:15:29 छत्तीसगढ़     

ग्वालियर / सर्वेश त्यागी
सोशल मीडिया पर वाइरल एक तस्वीर पर राजनीती गर्म हो रही है, इस तस्वीर में मध्यप्रदेश सरकार के ग्रहमंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी के अन्य नेता साथ मे भोजन कर रहे हैं, जिसमे एक दलित नेता विधायक पत्तल में खाना का रहे वहीं अन्य लोग थाली में भोजन कर रहे है, कांग्रेश इस मामले को काफी उछाल रही है।

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों अशोकनगर जिले में ट्रामा सेंटर के उद्घाटन को लेकर राजनीति गरमा गई थी और दलित विधायक गोपीलाल जाटव के द्वारा उद्घाटन करने के बाद कांग्रेस के नेता द्वारा इसे गंगाजल से धुलवाने का मामला सामने आया था| जिसके बाद भाजपा ने जबरदस्त विरोध करते हुए कांग्रेस और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाते हुए माफ़ी मांगने के लिए प्रदेश भर में हंगामा किया | अब एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे भाजपा पर भी वहीं आरोप लगे हैं, जिसको लेकर अब सियासत तेज हो गई है | 

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर जारी की है, जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए दलित विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया है|विधायक गोपीलाल जाटव से जुड़ा ही यह मामला है, मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के बरखेड़ा जमाल गांव में गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और बीजेपी के विदिशा विधानसभा के जिलाध्यक्ष तोरण सिंह दांगी और अशोकनगर विधायक गोपीलाल जाटव एक स्थान पर भोजन कर रहे हैं | यहां सभी लोग थालियों में खाना खा रहे हैं जबकि यह दलित विधायक पत्तल में खाना खा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता से जोड़ दिया है और अब एक बार फिर राजनीति गरमा गई है| 

फिलहाल सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें वायरल हो रही है और तीखे प्रतिक्रिया चल रही है| वही जल्द ही आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज होने वाला है क्यूंकि मुंगावली में विधानसभा उपचुनाव हैं| जिसको लेकर कोई भी दल कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता है| वहीं कांग्रेस को बैठे बिठाये एक बड़ा मुद्दा भाजपा को घेरने के लिए मिल गया है, कांग्रेस ने फोटो जारी कर विरोध करना शुरू कर दिया है|  लेकिन अभी तक यह साफ नही हो पाया है कि यह फोटो ओरजीजनल है फ़ोटोशोपड है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर