ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकाडमी की क्रिकेटर संस्कृति गुप्ता एमपीसीए की अण्डर 16 टीम में चयनित

653 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:02:50 खेल खबर     

 

सीधी/ सीधी जिले की उभरती प्रतिभा ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकाडमी की क्रिकेटर 14 वर्षीय बालिका संस्कृति गुप्ता का राष्ट्ीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता व ओपन डिवीजन क्रिकेट में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बाद एमपीसीए की अण्डर 16 की टीम में चयन हो गया है, जो सीधी जिले की बालिकाओं व एकाडमी के लिये गौरव की बात है। ज्ञात होकि हाल ही में संस्कृति गुप्ता ने ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकाडमी में कठिन अभ्यास करके मध्यप्रदेश शालेय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करके खण्डवा में संपन्न हुई राष्ट्ीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता जूनियर में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया था। तदपश्चात इन्दौर में खेले गये ओपन संभागीय क्रिकेट मैच में शहडोल संभाग की ओर से खेलते हुए एमपीसीए के कैम्प के लिये अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की थी जहां संस्कृति ने इन्दौर में संपन्न कैम्प में रहकर बेहतरीन प्रदर्शन किया था, जिसके फलस्वरूप अण्डर 16 की टीम में चयनित हुई है। ज्ञात होकि संस्कृति गुप्ता खण्डवा में जूनियर बालिका वर्ग में राष्ट्ीय क्रिकेट प्रतियागिता खेल चुकी है व आगामी 25 दिसम्बर से इन्दौर में ख्ेाले जा रहे सीनियर वर्ग के राष्ट्ीय क्रिकेट स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम से खेलेगी। संस्कृति गुप्ता 10 वर्ष की उम्र से ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकाडमी के कोच सुवेन्दु शर्मा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही है, इस दौरान संस्कृति ने क्रिकेट की कई प्रतिस्पर्धा में भाग लेते हुए शालेय क्रिकेट में 7 बार संभाग स्तरीय 5 बार राज्य स्तरीय व 1 बार जूनियर राष्ट्ीय शालेय क्रिकेट मैचों में अपना बेहतरीन प्रर्दशन किया है व सीनियर वर्ग के राष्ट्ीय क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु 17 दिसम्बर को इन्दौर के लिए रवाना होगी। संस्कृति के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये सीधी एसडीएम व प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र सिंह शहडोल डिवीजन क्रिकेट एशोसियेशन के सचिव अजय द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी जगदीश सिंह, संजय गांधी महाविद्यालय के खेल प्रभारी डाॅ प्रभाकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि विश्वबंधुधर द्विवेदी, धर्मेन्द्र सिंह परिहार, डाॅ अनूप मिश्रा, ललिता शर्मा स्र्पोट्स एकाडमी के मुख्य कोच सुवेन्दु शर्मा, शिराजुल हक अंसारी, खेल प्रशिक्षक डाॅ निपेन्द्र सिंह, सूरज शुक्ला, दिलीप वर्मा, हरिशंकर पाण्डेय, कमल सिंह, संतोष सिंह, रविशंकर त्रिपाठी, एवं समस्त एकाडमी के खिलाड़ियों ने बधाई दी है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर