गेंट्रीगेट, बस स्टॉप के ठेकेदार पर हो एफआईआर
अपर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन मांगें नहीं हुईं पूरी तो 25 से करेंगे अनशन, उपवास
रीवा : कांग्रेसियों ने गुरुवार को नगर निगम का घेराव किया। अपर कमिश्नर से मुलाकात कर कई मुद्दों से जुड़ी मांगों का ज्ञापन सौंपा। अधिकारियों को अल्टीमेटम जारी किया गया है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो 25 से अनशन और उपवास किया जाएगा। कांग्रेसी नेताओं ने गेंट्री गेट, बस स्टॉपर के अनुबंध खत्म कर ठेकेदार के जांच बैठाने की मांग की है। साथ ही दोषी पाए जाने पर एफआईआर किए जाने की बात कही गई। अपर कमिश्नर ने कांग्रेसियों को आश्वासन दिया है। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे काग्रेस पार्षद विनोद शर्मा के नेतृत्व में कई कांग्रेसियों ने नगर निगम का घेराव किया। कार्यालय पहुंचकर नारेबाजी की। अव्यवस्थाओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। कमिश्नर की अनुपस्थिति में अपर कमिश्नर से मुलाकात की। उन्हें समस्याओं से जुड़े हुए मुद्दों का ज्ञापन पार्षद विनोद शर्मा ने अपर कमिश्नर को सौंपा। ज्ञापन में यूनिक एडवाटाइजिंग के साथ हुए गेंट्री गेट और बस स्टॉप शेल्टर निर्माण का अनुबंध भी शामिल था। अपर कमिश्नर से मांग की गई कि नगर में गेंट्री गेट और बस स्टॉप लगाने के टेंडर निरस्त किए जाएं। दोबारा नए सिरे से टेंडर लगाए जाएं। नई मीडिया रूल के तहत सारे टेंडर हो। जब पुराने अनुबंध के तहत बन रहे बस स्टॉप पर रोक लगा दी गई है, तो उसे निरस्त भी किया जाए। ठेकेदार से जिन जगहों पर गेंट्री गेट और बस स्टॉप नहीं लगाए गए हैं, उसकी वसूली की जाए। मामले की जांच कराई जाए और दोषियों पर एफआईआर होना चाहिए। इसके अलावा लैक लिस्टेट किया जाए। पार्षदों ने कहा कि रीवा में नगर बस सेवा 2013 से कागजों में चल रही है। वर्तमान में मामला शून्य है। यदि सेवाएं नहीं दे सकते हैं तो अधिकृत रूप से उसे बंद करने की घोषणा की जाए। 25 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया है। कांग्रेसियों ने दो टूक कहा है, उनकी मांगों पर यदि अमल नहीं हुआ तो 25 से अनशन और उपवास पर बैठ जाएंगे। इस दौरान विधानसभा के प्रत्याशी मुजीब खान, शहर अध्यक्ष लल्लन खान, शिवप्रसाद प्रधान, मुस्ताक अली, अर्चना द्विवेदी, वसीम राजा सहित कई कांगेस नेता मौजूद रहे।
Similar Post You May Like
-
भावांतर योजना के खिलाफ : मप्र विधानसभा के बाहर किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन
भोपाल। कृषि विकास दर के नाम पर अपनी पीठ ठोकने वाली सरकार को अपनी समस्याएं बताने के लिए एक बार फिर किसान राजधानी में जमा हो गए। मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है। किसा