सीधी के रंगकर्मी की फिल्म अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में प्रदर्षित

626 By 7newsindia.in Fri, Dec 15th 2017 / 18:27:25 मध्य प्रदेश     

सीधी रंगमंच के लिए यह गौरव की बात है कि सीधी के रंगकर्मी धीरज सोनी द्वारा अभिनीत दो लघु फिल्म ‘इन एक्ट’ व ‘पगली’ रायपुर अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह-2017 में कल प्रदर्शित की गई। गौरतलब है कि इस समारोह में कई नामचीन फिल्म निर्देशकों की फिल्में दिखाई गईं। अभिनेता धीरज सोनी विगत कई वर्षों से सीधी व देश के कई जगहों में लगातार रंगमंच कर रहे हैं। वर्तमान में वे अभिनय पर पीएच॰डी॰ भी कर रहे हैं। उनकी लघु फिल्म ‘इन एक्ट’ एक अभिनेता की कहानी है जो रील लाइफ की जिंदगी रियल लाइफ में जीता है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग दिल्ली में की गई थी। दूसरी फिल्म ‘पगली’ एक ऐसी पागल लड़की की कहानी है जो समाज के हवस का शिकार होती है। छत्तीसगढ़ अंचल में बनी यह फिल्म युवा निर्देशक घनश्याम साहू के निर्देशन में बनी। इन दोनों फिल्मों में युवा अभिनेता धीरज की मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर सीधी रंगमंच के कलाकारों ने उन्हें बधाई दी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर