सीबीआई ने रेलवे के इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

605 By 7newsindia.in Wed, Dec 20th 2017 / 18:22:20 कानून-अपराध     

सीबीआई ने शुजालपुर में पदस्थ रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुष्कर यह रिश्वत उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने वाले नाला और रिटेनिंग वॉल के निर्माण में अड़चन पैदा नहीं करने के बदले में ले रहे थे। यह कार्रवाई सीबीआई की भोपाल यूनिट ने की है सीबीआई के मुताबिक उज्जैन निवासी रेलवे ठेकेदार निजामुद्दीन देहल्वी ने मंगलवार को शिकायत की थी कि उन्हें उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर आठ से लगे नाले और रिटेनिंग वॉल के निर्माण का ठेका मिला है। इस काम में वेस्टर्न रेलवे के शुजालपुर में पदस्थ सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीडी पुष्कर अड़चन न डालने के बदले में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। निजामुद्दीन ने यह भी बताया कि उन्होंने पीर अमरोद से बेरछा तक रिटेनिंग वॉल बनाई थी। इसका भुगतान हो चुका है। इन दोनों मामलों के लिए पुष्कर रिश्वत मांग रहे हैं। देहल्वी की शिकायत पर सीबीआई भोपाल यूनिट ने पुष्कर को मंगलवार रात शुजालपुर से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर