प्रति माह आयोजित किया जायेगा नि: शुल्क नेत्र जाँच शिविर

604 By 7newsindia.in Thu, Dec 28th 2017 / 07:21:34 बिहार     

नालंदा : बिहार शरीफ के नईसराय के कुमार नेत्रालय के द्धारा प्रति माह जिले के विभिन्न जगहों पर नि: शुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस जाँच शिविर में नेत्र रोग से सम्बंधित सभी रोगों का निशुल्क इलाज किया जायेगा। इस मौके पर कुमार नेत्रालय के प्रधान चिकित्सक डॉ. नीतीश कुमार ने कहा कि नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन निर्धन परिवारों के लिए एक सेवा भावना के नजरिये से पहल की गयी है और ऐसे नेक कार्यो के लिए सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं को भी एकजुट होकर आगे आना चाहिए। उन्होनें कहा कि मौजूदा परिवेश में संसाधनों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों अपने स्वास्थ्य की जांच नही करवा पाते है, ऐसे लोगों के लिए निशुल्क जांच शिविर किसी वरदान से कम नही है। बचपन से ही सेवा भावना का शौक रखने वाले डॉक्टर नीतीश का सपना डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था और उनका ये सपना पूरा हुआ भी। पिछले कई वर्षों से लोगों को अपनी सेवा देते हुए अपने आप को काफी गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। बकौल डॉ. नीतीश कहते हैं कि देश की अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण से नहीं बल्कि परोपकार सेवा भावना के नजरिए से देखते हैं। चिकित्सा क्षेत्र के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए उन्हें कई बार पुरस्कृत किया जा चुका है। वे कहते हैं कि वे जिस राह पर चल पड़े हैं , वह राह कांटो से भरा है लेकिन वे हिम्मत नहीं हारेंगे और आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास जारी रखेंगे। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर