फिल्म देखने वालों को थियेटर से ही खाने की सामग्री क्यों ख़रीदनी चाहिए: बॉम्बे हाईकोर्ट
मुंबई: बॉम्बे उच्च न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार को उस जनहित याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया है जिसमें प्रदेश भर में थियेटरों और मल्टीप्लेक्सों में बाहर से खाने का सामान ले जाने की मनाही को चुनौती दी गई है.
बृहस्पतिवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पूछा कि जब सुरक्षा गार्ड सिनेमा हॉल में घुसने वाले लोगों की तलाशी लेते हैं और उनके बैग की जांच करते हैं तब उसमें से खाने के सभी सामान को निकालकर अपने पास रखने और उन्हें थियेटर से खाने की सामग्री ख़रीदने के लिए मजबूर करने की क्या आवश्यकता है.
न्यायमूर्ति आरएम बोर्डे और राजेश केतकर की एक पीठ ने राज्य सरकार को निर्देश दिया कि वह तीन हफ्ते के अंदर बताए कि राज्य के अधिकांश सिनेमाघरों में लगाई गई इस तरह की पाबंदी के पीछे का क्या तर्क है और यह भी कि क्या यह क़ानून के मुताबिक है या नहीं.
इस मामले में मुंबई निवासी जैनेंद्र बक्शी ने अपने वकील आदित्य प्रताप के ज़रिये जनहित याचिका दायर की थी.
याचिका में दावा किया गया कि ऐसा कोई कानूनी या वैधानिक प्रावधान नहीं है जो सिनेमाघरों के अंदर अपना पानी या खाद्य सामग्री ले जाने से रोकता हो.
प्रताप ने अदालत को यह भी बताया कि महाराष्ट्र सिनेमा (नियामक) नियम सिनेमाघरों और प्रेक्षागृहों के अंदर फेरी वालों और खाने के सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगाता है.
याचिका में कहा गया है कि थियेटर में बाहर का खाना लाने की मनाही पर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक और वे लोग प्रभावित होते हैं जो चिकित्सकीय कारणों से बाहर का खाना न खाने के लिए बाध्य होते हैं. सिनेमाघरों में खाने के स्टॉलों पर जंक फूड बेचे जाते हैं.
पीआईएल में कहा गया है कि थियेटर मालिकों, प्रबंधन और राज्य की चिंता का विषय वहां पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा और कुशलता होनी चाहिए.
Similar Post You May Like
-
जब अदालत में सुनवाई के दौरान जज ने मांगा दाऊद इब्राहिम का फोन नंबर...
माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर ने मंगलवार को थाणे की एक अदालत को बताया कि उसने अपनी गिरफ्तारी से पहले दाऊद से फोन पर बात की थी. उसके इस खुलासे पर जज ने कहा कि वह दा&
-
Judge Loya Case : महाराष्ट्र सरकार सभी दस्तावेज याचिकाकर्ताओं को दे- सुप्रीम कोर्ट
विशेष सीबीआई जज लोया कि मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से कहा कि वह याचिकाकर्ताओं को सभी दस्तावेज दे। यह आदेश देकर जस्टिस अरूण कुमार मिश्र और एम शान्त
-
महाराष्ट्र: 40 बच्चों को लेकर जा रही नाव समुद्र में पलटी, 4 की मौत...
मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर जिले में 40 स्कूली बच्चों को लेकर जा रही नाव शनिवार को समुद्र में पलट गई। अभी तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 32 को बचाया जा चुका है। बाकी लोगों का अभी पत
-
महाराष्ट्र बंद: मुंबई में बसों पर हमला, नागपुर और पुणे में स्थिति तनावपूर्ण
मुंबई/पुणे/नागपुर/नई दिल्ली: महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में एक जनवरी को भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा और उसके बाद अलग-अलग इलाकों में हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद बुधवार को बुल