मगध सम्राट जरासंध महाराज की हो रही है उपेक्षा, पटना के गाँधी मैदान में होगा विराट सम्मेलन

558 By 7newsindia.in Sun, Jan 7th 2018 / 18:05:10 बिहार     

अजय कुमार, संवाददाता 
नालंदा : अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवँशी क्षत्रिय महासभा नालन्दा जिला इकाई की बैठक बिहारशरीफ जिला मुख्यालय के सामुदायिक भवन में जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद चन्द्रवँशी की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई। सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक परिस्थितियों के अनुरूप नालन्दा जिला महासभा को पंचायत स्तर तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित प्रदेश संगठन मंत्री श्याम किशोर भारती ने कहा कि वर्तमान राजनैतिक हालात में समाज को संगठित करने के बाद ही समाज को अपना अधिकार मिल सकेगा। मगध सम्राट जरासन्ध के इतिहास और इससे जुड़े धरोहरों की सरकार उपेक्षा कर रही है। मगध की राजधानी राजगीर में ही जरासंध के इतिहास की उपेक्षा हो रही है। सभी विधानसभा एवं लोकसभा क्षेत्र में महासम्मेलन का आयोजन आनेवाले समय मे करने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर देनी है, साथ ही साथ इस वर्ष चन्द्रवँशी सहित अतिपिछड़ा अधिकार के लिए पटना के गाँधी मैदान में भी विराट सम्मेलन का आयोजन होगा , जिसके उद्घाटनकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार होंगें। जिला संगठन मंत्री विश्वजीत चन्द्रवंशी ने कहा कि जिले में संगठन को धारदार बनाने हेतु अनुमंडल स्तर पर टीम बनाई जाएगी जो सभी प्रखंड अध्यक्ष से समन्वय बनाकर कार्य करेगी। जिलाध्यक्ष भागवत प्रसाद ने बताया कि संगठन के सदस्यता अभियान में तेज़ी लाकर शीघ्र ही सभी प्रखंडो में दौरा का कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस अवसर पर सरयुग प्रसाद ,अनन्त कुमार वर्मा, राजहंस कुमार, देवदत्त प्रसाद, सूरज चन्द्रवंशी, शीतल राम, नवल किशोर प्रसाद, जिला पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार, संजय सागर, चन्देश्वर प्रसाद, चण्डी प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार अलबेला, सुरेंद्र प्रसाद, उमाशंकर प्रसाद, सरदार राजा सिंह सहित चन्द्रवँशी समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर