राष्ट्रीय टीमों के खेल से होगा जिले का नाम रोशन - मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र
दतिया | मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र आज रविवार को दतिया स्थित सुरैयन स्टेडियम ग्राउंड में पहुंचकर ऑल इंडिया टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हमारे जिले में इतनी बड़ी टीमों के आने से दतिया ट्राफी का अच्छा नाम होगा। जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दतिया जिले में राष्ट्रीय स्तर की चार राज्यों की टीमें आई हुई हैं। यह हमारा सौभाग्य है। हम आपका तहेदिल से स्वागत करते है। मैं चाहता हूँ कि आप लोग बार-बार यहां आए यदि आपको यहां पर किसी भी प्रकार की कोई कमी या परेशानी हुई हो तो मैं वादा करता हूँ कि अगलीवार आपको किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनसंपर्क मंत्री द्वारा टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप लोग अच्छे से अच्छा खेले। जनसंपर्क मंत्री द्वारा श्री केशर अली जैदी एवं राजीव को जो पुराने खिलाडी है उन्हें शॉल व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मंयक अवस्थी ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों को खेल के प्रति रूचि रखना चाहिए खेल हम लोगों को आपसी भाईचारा एवं आपसी में जोड़ता है खेल हमारी मानसिकता का भी विकास करता है। मुझे बड़ी खुशी हुई कि दतिया में राष्ट्रीय टीमों के आने से हमारे जिले में क्रिकेट खेलने आई यह हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है हम पूरी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद और बधाई देते है। उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों के आने पर मेरा दिल खुशी से गद्गद् हो गया है और मेरा आपसे अनुरोध है कि आप आगे भी आते रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विनय यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश सक्सेना, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कमलू चौबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीष यादव, मण्डी अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू कमरिया के संभागीय खेल अधिकारी श्रीमती मकसूदा मिर्जा अलावा सर्वश्री डॉ. रामजी खरे, आनंद सक्सेना, राजू निचरेले, प्रशांत ढेगुला, बृजेश ढेगुला, राजू त्यागी, कुमकुम रावत, नेहा रजक, मुकेश यादव, एसडीएम क्षितिज सिंघल सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन व भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजू निचरेले ने किया।