अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र राजगीर में लगने वाले मकर संक्रांति मेला की तैयारी बैठक

609 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 08:37:09 बिहार     

नालंदा/राम विलास : 14 जनवरी से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र  राजगीर में लगने वाले मकर संक्रांति मेला की तैयारी को लेकर राजगीर में रविवार को एक बैठक हुई। बैठक में सभी दलों के राजनीतिक कार्यकर्ता , समाजसेवी,  बुद्धिजीवी, व्यवसायी , छात्र - नौजवान समेत दर्जनों लोग शामिल हुए। इस पारंपरिक मेला को पुनर्जीवित करने और मेले की पुरानी रौनक को वापस करने का निर्णय बैठक में  लिया गया। 14 से 21 जनवरी तक लगने वाले  इस मेले का आयोजन पहले जिला प्रशासन के द्वारा किया जाता था। लेकिन अब मकर संक्रांति मेला की नगर पंचायत  के द्वारा केवल बंदोबस्ती की जाती है। मेला का आयोजन स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा जन सहयोग से किया जाता है। मकर संक्रांति मेला समिति के अध्यक्ष एवं जदयू नेता  वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राजगीर में मकर संक्रांति मेला की शुरुआत  प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के द्वारा किया गया था। इस मेले का उल्लेख पर्यटन विभाग के मेलों में है।उन्होंने कहा कि 1996 तक इस मेले का सरकारी आयोजन किया गया था । लेकिन इसके  बाद यह सांस्कृतिक मेला पूरी तरह सरकार से उपेक्षित हो गई। फलस्वरूप इस मेले का सरकारी नहीं, अब गैर सरकारी आयोजन किया जाता है । उन्होंने बताया कि 14 जनवरी 2018 से  लगने वाले मकर संक्रांति मेला को यादगार बनाया जाएगा ।  मेले में कृषि प्रदर्शनी, कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी, दुधारू पशु प्रदर्शनी, एथेलेटिक्स, पतंग उत्सव,  दंगल ( पुरुष और महिला ),  पेंटिंग, मेहँदी  प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, साइकिल - मोटर साइकिल स्लो रेस, तांगा और डोली सज्जा, संतो - महंतो का साही स्नान , कवि सम्मेलन  और रंगारंग सांस्कृतिक संध्या समेत अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। दंगल कार्यक्रम के संयोजक राजद के वरिष्ठ नेता साधुशरण यादव ने बताया कि मकर संक्रांति मेला के मौके पर 15-16 जनवरी को दो दिवसीय  दंगल का शानदार  आयोजन किया जायेगा । पुरुष और महिला का अलग-अलग  आयोजन किया जायेगा । इस दंगल में बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड  और मध्य प्रदेश आदि  के पुरुष - महिला पहलवान जौहर दिखायेगे ।  राजगीर - तपोवन तीर्थ रक्षार्थ पंडा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष बृजनंदन उपाध्याय और अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के संयुक्त मंत्री डॉ धीरेंद्र उपाध्याय ने मकर संक्रांति मेला के महत्व और व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि  राजगीर के सभी छात्र, नौजवान, किसान और व्यवसाइयों के सहयोग से  मकर मेला को ऐतिहासिक और यादगार बनाया जायेगा । 

बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी कार्यक्रमों के तीन- तीन  विजेता प्रतिभागियो को नगद  और प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य मंच से सम्मानित किया जायेगा । उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के अलग- अलग संयोजक बनाये गये हैं । इस बैठक में रेलवे स्टेशन मैनेजर मंतोष कुमार मिश्रा, राजद प्रखण्ड  अध्यक्ष  अशोक यादव, वार्ड पार्षद श्रवण कुमार, , मुखिया अनुज कुमार  चौधरी, राजद नेता अशोक कुमार हिमांशु, कृष्णा डेंटल हॉस्पिटल के प्रबंधक रमेश कुमार पान, खुदरा व्यवसायी संघ के  अध्यक्ष  निरंजन कुमार सिंह, जयप्रकाश प्रसाद,  अरविंद कुमार,  अनुपम कुमार एवं अन्य ने विचार व्यक्त किया ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर