चिकित्सा और शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए होगा जनजागरण :- डॉ आशुतोष

842 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 20:39:40 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालंदा : भारतीय जनता पार्टी नालन्दा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ औऱ शिक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिला संयोजक डॉ आशुतोष कुमार, सह संयोजक आनन्द शंकर उर्फ चीकू सिंह और शिक्षा संयोजक सूरज भट्ट ने आज बिहारशरीफ जिला मुख्यालय में संयुक्त रूप से बैठक कर जिले में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र मे गुणात्मक सुधार की रणनीति बनायी है। डॉ आशुतोष कुमार एवं आनन्द शंकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग गरीब मरीजो के इलाज एवं उचित चिकित्सा सहायता के लिए कई प्रावधान किये हैं किंतु उन्हें इसका लाभ मिल रहा है अथवा नही , उसके लिए मंच जनजागरण कर सरकार की सुविधाओं से आम जन को अवगत कराने की मुहिम चलाएगी , साथ ही साथ इन जनयोजनाओ के क्रियान्वयन में यदि स्थानीय समस्या या विभागीय अड़चन सामने आती है तो उसके निराकरण का भी प्रयास किया जाएगा। साथ ही साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार जिसमे सभी डॉक्टर को जेनेरिक दवाई ही लिखने को कहा गया है और कैपिटल लेटर में दवाई का नाम पुर्जो पर लिखने को कहा गया है, उस पर भी मंच कार्य करेगी। वही शिक्षा मंच के संयोजक सूरज भट्ट ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सरकारी एवं निजी विद्यालयों के शिक्षण संस्थान में शिक्षक एवं छात्र छात्राओं की समस्या को चिन्हित एवं सूचीबद्ध करके शिक्षा विभाग के पास इसके निदान हेतु शिक्षा कमिटी मुलाकात करेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर