राष्ट्रपति के आगमन पर राजगीर में होगी सुरक्षा की चाकचौबंद व्यवस्था

542 By 7newsindia.in Tue, Jan 9th 2018 / 18:16:45 बिहार     

नालंदा/राम विलास । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था राजगीर में की गई है। यहां राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अलग-अलग हेलीपैड बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार  पोरिका  ने दोनों हेलीपैड का मंगलवार को मुआयना  किया। इंडो होक्के होटल के पास रैयती जमीन पर  राष्ट्रपति के लिए हेलीपैड का निर्माण कराया गया है। इस स्थान पर कुल तीन  हेलीपैड बनाए गए हैं। इनमें एक  राष्ट्रपति,  दूसरा सुरक्षाकर्मी और तीसरा उनसे जुड़े अधिकारियों के लिए बनाया गया है। सभी हेलीपैड का निर्माण कार्य पूरा करा लिया गया है। ठंड से ठीठुरती रात में भी हेलिपैड के निर्माण में श्रमिकों ने रात दिन एक कर दिया । सभी हेलीपैड से मुख्य सड़क तक एप्रोच रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वैरीकेटिंग का काम कल से आरंभ हो जाएगा। इन तीनों हेलीपैड की बैरीकेटिंग के साथ साथ एप्रोच रोड और हेलीपैड से इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल तक सड़क के दोनों किनारे बैरिकेटिंग कराई जाएगी। इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल के मुख्य द्वार पर मंगलवार से ही मेटल डिटेक्टर लगा दिए गए हैं। मुख्य द्वार के दोनों तरफ  दो सशस्त्र जवान  मंगलवार से ही तैनात कर दिए गए हैं। आज से ही अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश कन्वेंशन सेंटर में बंद कर दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि  राष्ट्रपति के आगमन पर राजगीर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध की जायेगी। कन्वेंशन सेंटर से लेकर हेलीपैड तक सुरक्षा के अभेद्य प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वैसे सभी व्यवस्थाएं की जा रही है जो राष्ट्रपति जी के सुरक्षा मानकों में शामिल है। उन्होंने बताया कि नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कंवेशन सेन्टर में  उन्हीं लोगों को प्रवेश की अनुमति   दी जाएगी, जिनके पास निमंत्रण कार्ड और पहचान पत्र होगा। इसके अलावा राष्ट्रपति ड्यूटी या सुरक्षा व्यवस्था में लगे दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस के जवानों को कन्वेंशन सेंटर प्रांगण में दाखिल होने की अनुमति प्रदान की जाएगी। सूत्रों  के अनुसार  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए राजगीर के जापानी मंदिर के पास  हॉकी ग्राउंड में  हेलीपैड बनाया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार पहले अतिविशिष्ट  जनो के लिए  राजगीर के अजातशत्रु किला मैदान में हेलीपैड का निर्माण कराया जाता था। लेकिन इस किला मैदान  को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा प्रतिबंधित करने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा अलग व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन में अजातशत्रु किला मैदान को बाय बाय टा-टा कर दिया है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति जी के लिए बनाए गए हेलिपैड  का ट्रायल आज  बुधवार को किया जाएगा । इसके साथ ही राष्ट्रपति के कारकेड का भी रिहर्सल बुधवार को ही किया जायेगा । इस कारकेड में  उतनी ही  गाड़ियां शामिल होगी, जितनी गाड़ियां राष्ट्रपति के  कारकेड में रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार कारकेट के सबसे पहले लोकल पुलिस , डीएसपी, एसडीओ, पायलट गाड़ी,  एसपी, डीएम  की गाड़ी के बाद राष्ट्रपति की सुरक्षा वाहन, राष्ट्रपति एवं एंबुलेंस समेत अन्य वाहन के साथ साथ टेल कार रहेगा।  इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर से राष्ट्रपति के लिए बनाए गए हेलीपैड तक और होक्के होटल से  राज्य उच्च पथ - 71 तक और रेलवे ओवरब्रिज से नालंदा विश्वविद्यालय कार्यालय होते हुए बस स्टैंड तक सड़क  की सफाई युद्धस्तर पर कराई जा रही है। सड़क  के किनारे लगे झाड़ियो  को काटने के लिए कामगार काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति के लिए बनाए गए हैं हेलीपैड के साथ-साथ  इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर की सुरक्षा आज से ही सख्त कर दी गई है

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर