सीएम नीतीश के काफिले पर पत्थर चलाने की घटना को लेकर युवा जदयू ने की घोर निंदा

632 By 7newsindia.in Sat, Jan 13th 2018 / 11:40:45 बिहार     

धर्मवीर कुमार, संवाददाता 
नालंदा : सीएम नीतीश कुमार द्धारा कल बक्सर में विकास समीक्षा यात्रा के दौरान उनके काफिले पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर चलाने की घटना  को लेकर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिन्द प्रखंड सह बिन्द प्रखंड के लोदीपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार ने घोर निंदा व्यक्त की है और इसे शर्मनाक बताया है। आपको हम यहाँ बताते चले कि कल समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर किए गए हमले की जांच के लिए एक टीम का गठन भी कर दिया गया है। घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने जांच टीम का गठन किया है। इस टीम में पटना के जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खान और पटना के प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर शामिल हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर