रोट्रेक्ट क्लब के द्धारा कंबल वितरण का आयोजन

558 By 7newsindia.in Sun, Jan 14th 2018 / 16:07:38 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालन्दा : कड़ाके की ठंड में निःसहाय व्यक्तियों के बीच रात्रि के समय रोट्रेक्ट क्लब बिहार शरीफ के अध्यक्ष अजीत कुमार निराला, सचिव रंजीत भदानी के नेतृत्व में कंबल वितरण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव कुमार, रवि किशोर, धर्म प्रकाश ने बताया कि रात्रि के समय सदर अस्पताल परिसर, बड़ी पहाड़ी, बस स्टैंड रामचंद्रपुर , कारगिल चौक , भरावपर समेत कई स्थानों पर निःसहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया। रोट्रेक्ट क्लब के संयुक्त सचिव रो. राजा कुमार ने बताया कि आयोजन निर्धन एवं असहाय लोगों के लिए एक सेवा भावना के नजरिये से पहल की गयी है और ऐसे नेक कार्यो के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए। इस मौके पर रितिक कुमार, अमित कुमार , शुभम कश्यप , अनिल कुमार सैनी , अमित कुमार , तरुण कुमार , रवि किशोर, धीरज कुमार पाठक सहित अन्य लोग मौजूद थे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर