सीएम नीतीश की पूर्णिया यात्रा को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

533 By 7newsindia.in Sun, Jan 14th 2018 / 19:23:37 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 17 जनवरी को समीक्षा यात्रा के दौरान एक बार फिर पूर्णिया के बेगमपुर आ रहे है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा प्रशासनिक अमला तैयारी में जुट गया है। बक्सर की घटना के बाद सुरक्षा की भी पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। ज्ञात हो कि इससे पहले विकास यात्रा के दौरान 2009 में भी सीएम नीतीश बेगमपुर गांव में ही रात्रि प्रवास किये थे। सड़क से लेकर सभा स्थल तक सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। हर तरफ बैरिकेटिंग की जा रही है। सीएम के आगमन को लेकर डीएम, एसपी से लेकर सभी पदाधिकारियों का बेगमपुर में जमावड़ा लग रहा है। बताते चले कि सीएम नीतीश 17 जनवरी को महादलित टोला का भ्रमण करेंगे। इसके बाद यहां योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे और जनसभा भी करेंगे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर