तीन दिवसीय मकर मेला का हुआ उद्घाटन

758 By 7newsindia.in Sun, Jan 14th 2018 / 20:26:50 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
नालंदा : 14 जनवरी से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय मकर मेला का आयोजन मलमास मेला भूमि स्थित यूथ हॉस्टल परिसर में हुआ। मेला को बेहतर व आकर्षण बनाने के लिए जगह-जगह बैनर व पोस्टर लगाए गए थे। मेला के प्रथम दिन पशु प्रदर्शनी, कृषि प्रदर्शनी, फैन्सी पतंग उत्सव व सप्तधारा कुंड में महाआरती का आयोजन किया गया था। वहीं दूसरे दिन 15 जनवरी को टांगा दौड़, खेलकूद प्रतियोगिता के अलावा 800 व 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता, उंची कूद, लंबी कूद, कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन अजातशत्रु किला मैदान परिसर में किया जाएगा। साथ ही मेले के अंतिम दिन 16 जनवरी को मुख्य अजातशत्रु किला मैदान में दंगल प्रतियोगिता आयोजन स्थल परिसर यूथ होस्टल परिसर में कवि सम्मेलन व समापन सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन शामिल है। मकर मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया , वहीं अतिविशिष्ट अथितियों में राजगीर विधायक रवि ज्योति कुमार, नालंदा के विधान पार्षद रीना यादव, मकर मेला के संयोजक विरेन्द्र कुमार, जदयू नेत्री मीरा कुमारी , धीरेन्द्र उपाध्याय , उमराव यादव , श्यामदेव राजवंशी , अमित पासवान , अनीता गहलौत, संयुक्ता कुमारी, रमेश पान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। राजगीर के पटेल नगर स्थित आवासीय मगध पब्लिक स्कूल के बच्चों आकांक्षा और नीतीश कुमार रौशन ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को दांतो तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया। बताते चले कि विगत वर्ष मकर संक्रांति महोत्सव पर आयोजित पतंगबाजी में इस विधालय के छात्र हरिद्धार कुमार ने पूरे जिले में प्रथम स्थान लाकर विधालय का नाम रोशन किया था। विधालय के प्राचार्य कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि विधालय के लिए यह बहुत गर्व की बात है।  इससे पहले भी हमारे छात्र - छात्राएं कई प्रतियोगिताओं सहित सामाजिक प्रदर्शनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना जलवा बिखेर चुके हैं।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर