दहेज प्रथा और बाल विवाह समाज के लिए कलंक : रणजीत वर्मा

504 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 14:50:48 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
नवादा :  बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध आगामी 21 जनवरी को जिले में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर तेज हो गई है। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी रणजीत कुमार वर्मा ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए कलंक है। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों को जड़ से मिटाने के प्रति सूबे में जो अभियान शुरू किया गया है, उससे समाज में गजब सा उत्साह हैं। शराबमुक्त बिहार बनाने में हर तबके के लोगों का साथ रहा, अब 21 जनवरी 2018 को बाल विवाह व दहेज के खिलाफ आमजनों को मानव श्रृंखला बनाकर एकजुटता का परिचय देना होगा, ताकि बिहार बाल विवाह व दहेज मुक्त बन सके। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर