बाल विवाह और दहेज प्रथा सबसे बड़ी सामाजिक कुरीति : रामानुज

574 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 16:01:29 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
नवादा :  बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध आगामी 21 जनवरी को जिले में मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी प्रशासनिक स्तर के साथ साथ पंचायत स्तर  पर तेज हो गई है। नवादा जिले के हिसुआ प्रखंड के दोना पंचायत के मुखिया रामानुज प्रसाद ने कहा कि बाल विवाह व दहेज प्रथा समाज के लिए कोढ़ है। मुखिया रामानुज प्रसाद ने बताया कि डिहुरी , दोना , सचौल , मड़ुआ , डफलपुरा , खिरनबिगहा, भोला बिगहा आदि गांवों में लगातार बैठक कर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ लोगों को दहेज प्रथा और बाल विवाह को समाज से हटाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के आह्वान पर 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाया जायेगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। समाज में फैले कुरीतियों जैसे दहेज, बाल विवाह और शराबबंदी के विरुद्ध पुरजोर आवाज़ उठाना है, जिससे की एक सभ्य समाज और सूबे का निर्माण किया जा सके। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर