तकनीकी ज्ञान से ही युवाओं का विकास संभव : रणजीत

552 By 7newsindia.in Mon, Jan 15th 2018 / 16:03:32 बिहार     

धर्मवीर कुमार , संवाददाता 
नालंदा : नालंदा जिले के बिन्द प्रखंड के लोदीपुर में प्रेमलता मदनमोहन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सचिव रणजीत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत युवाओं को कंप्यूटर का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सचिव रणजीत कुमार ने कहा कि वर्तमान युग में कंप्यूटर,सैटेलाइट का है। तकनीकी ज्ञान के अभाव में हमारे युवा पीढ़ी दिशाहीन हो रहे हैं। तकनीकी ज्ञान से ही युवाओं का विकास संभव है अन्यथा वे दिशाहीन हो जाएंगे। उन्होंने सरकार के कई योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि युवाओं के समृद्धि और आर्थिक विकास के लिए ही तकनीकी ज्ञान देने के लिए कौशल विकास योजना को लागू किया गया है ताकि युवा पीढ़ी तकनीकी ज्ञान लेकर आर्थिक आजादी पा सके। उन्होंने कहा कि इस सेंटर से कौशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत युवा वर्ग के लोग कंप्यूटर में प्रशिक्षण और सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर पाएंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर