अपना हक़ एवं अधिकार पाने के लिये राजनीतिक लड़ाई लड़ने की ज़रूरत : संतोष

417 By 7newsindia.in Tue, Jan 16th 2018 / 17:35:25 बिहार     

हम पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता  प्रशिक्षण सह सदस्यता अभियान सम्पन्न 
गया से प्रभाकर कुमार 
 गया :वजीरगंज प्रखंड के बगोदर बिगहा में मंगलवार को  हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर ) पारटी का विशेष सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता सशक्तिकरण प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुजीत मांझी की अध्यक्षता में किया गया । इस पार्टी कार्यकर्ता प्रशिक्षण सह  सदस्यता अभियान में हाम पार्टी के नीति और सिद्धांत पर विश्वास करते हुए 300 से भी अधिक लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया ।कार्यकर्ता प्रशिक्षण में  सभा को संबोधित करते हुये हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ  संतोष कुमार सुमन   ने कहा कि आज़ अपने हक़ की लड़ाई लड़ने और अपना हक़ पाने के लिये सभी  गरीबों, किसानों, दलितों व मजदूरों को एकजुट होकर राजनितिक की  लडा़ई लड़ने की ज़रूरत है ,क्योंकि  राजनिति  ही एक ऐसी जगह है, जहाँ से  सभी तरह के विकास का द्वार  खोला जा सकता है । राजनीति के  बगैर हक व  अधिकार मिलना संभव नही है।उन्होंने कहा कि  34 कैबिनेट में पारित योजनाओ  को लागू कराने के लिये हम  के कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है।इस मौके पर नंदलाल मांझी , शंकर मांझी  , दीना मांझी, टूटू खान , रामबिलास यादव,  उमेश माँझी सहित सैकडों हम कार्यकर्ताओं मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर