20 जनवरी को होगा राष्ट्रीय वेंडर दिवस का आयोजन

696 By 7newsindia.in Wed, Jan 17th 2018 / 13:26:55 बिहार     

अजय कुमार , संवाददाता 
राजगीर : नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की एक बैठक मंच के अध्यक्ष गोपाल भदानी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में गोपाल भदानी ने कहा कि राजगीर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है। यहां फुटपाथ दुकानदारों का बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बिहार सरकार के द्धारा काफी तेजी से पहल की जा रही है। इस अवसर पर आगामी 20 जनवरी को राष्ट्रीय वेंडर दिवस का आयोजन राजगीर कुंड परिसर क्षेत्र में किया जायेगा। मंच के मीडिया प्रभारी रमेश कुमार पांन ने कहा कि फुटपाथ दुकानदार शहर की रौनक है , जो कि देश व विदेश से आए हुए पर्यटकों को सस्ते दर पर विभिन्न तरह के सुविधा प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हर साल की भांति इस वर्ष भी नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की ओर से 20 जनवरी को राष्ट्रीय वेंडर दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अमित कुमार पासवान , कृष्णा कुमार गुप्ता, उमराव प्रसाद निर्मल , भैया अजित ,  मनोज यादव, विनोद चंद्रवंशी , सरोज देवी , मंजू देवी , राघो देवी , शंकर कुमार , बृजनंदन प्रसाद , सुरेंद्र चौधरी , विजय यादव , नंदकिशोर प्रसाद , अजय कुमार , नागेंद्र यादव , मदन बनारसी , अनुज कुमार , सोनी यादव , कंचन देवी , भूषण राजवंशी , बच्चू राजवंशी आदि लोगों ने भी बैठक को सम्बोधित किया। 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर