जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता : राजदेव साव

559 By 7newsindia.in Wed, Jan 17th 2018 / 15:03:44 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 
हिसुआ :  नवादा जिले के हिसुआ थाना प्रभारी राजदेव साव ने हमारे संवाददाता जाहिद अकरम से ख़ास बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें अपराध व अपराधी कतई बर्दाश्त नहीं होंगे। अपराधियों के साथ किसी प्रकार की दोस्ती नहीं होगी और न ही किसी प्रकार का सहयोग लिया जाएगा। कोई कितना ही बड़ा हो या पहुंच क्यों न रखता हो, कानून तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होनें कहा कि वैसे तो जनता दरबार का निर्धारित कार्यक्रम है, लेकिन वे हर दिन लोगों की शिकायतें सुनेंगे। उन्होंने कहा कि लोग किसी प्रकार की समस्या को लेकर या फिर किसी प्रकार की सूचना देने के लिए हर वक्त उनसे मिल सकते हैं। चाहे वह समय देर रात का ही क्यों न हो। कार्यालय व आवास में यह निर्देश दिया गया है कि कोई अगर उनसे मिलने आता है तो उन्हें रोके नहीं। उन्होंने कहा की वे लोगों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित करने और उनके दुख दर्द का निवारण करने के लिए वे हमेशा तैयार रहते है। एक सवाल के जवाब में राजदेव ने कहा कि आम जनों से उनकी अपेक्षा नहीं होगी, बल्कि गुजारिश होगी कि लोग पुलिस का सहयोग करें। जो भी सूचना हो उसे शेयर करें। उन्होनें कहा कि मैं लोगों की सेवा करने आया हूं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर