भजन - कीर्तन का हुआ आयोजन

536 By 7newsindia.in Wed, Jan 17th 2018 / 19:32:05 बिहार     

डा.आर.लाल, संवाददाता 
लखीसराय ।  जिले के कजरा रेलवे स्टेशन परिसर में मंगलवार की संध्या स्थानीय ग्रामीणों द्धारा सर्द संध्या के बाबजूद भी माँ काली के आराधना अपने आवश्यक नित्य कर्मो की भाँति भक्ति भाव के साथ किया गया , जिसमें स्थानीय कलाकार पवय ग्राम निवासी मशहूर कीर्तनकार संजय जी हारमोनियम के साथ माँ के भक्ति-भाव में लीन होकर सुमधुर भजन से श्रोताओं को करीब दो घंटे मंत्र-मुग्ध करके रखा तो नाल पर नीरज का साथ महफिल में जान ला दिया।कार्यक्रम के संपन्न होने पर सहमालपूर निवासी सहदेव मंडल ने अपने तरफ से उपस्थित श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरण कर माँ काली का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही मौके पर उमेश प्रसाद उर्फ पप्पू, सुरेश मंडल, अर्जुन महंत सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर