मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर शिक्षकों ने निकाला बाइक रैली

707 By 7newsindia.in Thu, Jan 18th 2018 / 20:10:29 बिहार     

गया से रीना शर्मा की रिपोर्ट 

गया : - मुख्यमंत्री के शराबबंदी के बाद अब दहेज उन्मूलन एवं बाल विवाह जैसी कुरीतियों को समाज से दूर करने के लिये 21 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला की सफलता को लेकर गुरुवार को बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में वजीरगंज प्रखंड के सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा एवं केआरपी कुसुम माथुरी के देखरेख में प्रखंड के सभी 165 प्रारम्भिक विद्यालयों के प्रभारी शिक्षकों ने आम लोगों में इस कुरीति के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली वजीरगंज प्रखंड के सीमा क्षेत्र पैमार पुल से निकलकर जमुआवा गया जिला सीमा क्षेत्र ढाढर पुल से होते हुए पुनः प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में सभा का आयोजन किया गया। सभा में शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बीआरपी अनिरूद्ध पासवान ने कहा कि 21 जनवरी को साढ़े ग्यारह बजे से मानव श्रृंखला में अपने विद्यालय के कक्षा 6 से 8 तक के बालक बालिकाओं को शामिल करें। इस दौरान पैमार पुल से लेकर जमुआवा ढाढर पुल तक 17किलोमीटर एवं वजीरगंज बस स्टैण्ड से पुरा रोड होते हुए दशरथ मांझी स्मारक स्थल गेह्लौर घाटी तक 13 किलोमीटर यानि कुल 30 किलोमीटर तक बनने वाली मानव श्रृंखला के लिये आधे किलोमीटर पर एक-एक पदाधिकारी को निगरानी हेतू नियुक्त किया गया है। इस मौके पर बीआरपी कमलेश कुमार ,मनोज कुमार सहित सैकडों प्रधानाध्यापक व प्रभारी शिक्षक मौजूद थे। दूसरी ओर सीडीपीओ निर्मला सिन्हा के निर्देशन में चिकित्सकों ,स्वास्थ्य प्रबंधक, आशा कार्यकर्ताओं , आँगनवाड़ी सेविकाओ , सहायिकाओ , महिला पर्यवेक्षको एवं अन्य के साथ विशेष बैठक का आयोजन  कर इस मिशन को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने हेतू प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलंत चिकित्सा अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष चिकित्सा व्यवस्था सहित स्वास्थ्य कर्मियों की जगह-जगह प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की रणनीति बनाई गई। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शैयद नैयर आजम, महिला प्रसार पदाधिकारी रीता श्रीवास्तव सहित सैकडों आशा ,सेविका ,सहायिका व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे ।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर