अगलगी में तीन लाख से अधिक सम्पति का नुकसान

567 By 7newsindia.in Thu, Jan 18th 2018 / 20:12:07 बिहार     

गया से रीना शर्मा की रिपोर्ट 

वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के कारी पंचायत के नारायणपुर गांव में बुधवार की रात्रि करीब 11 बजे दयानंद राम के घर के बाहर रखे 7000 नेवारी एवं  सेंटिंग का सामान जलकर राख हो गया। इसके अतिरिक्त घर में बँधे दो गाय व दो बकरी भी झुलस गई। इस अगलगी में तीन लाख से भी अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। पीडित सेंटिंग का कारोबार करने वाले कारीगर दयानंद राम ने बताया कि घर के आगे रखी दो लाख से अधिक सेंटिंग का सामान जल कर राख हो गया। आग लगने के बाद गांव में एक भी सरकारी चापाकल नहीँ रहने के कारण आग पर काबू नहीँ पा सका। इस अगलगी में तीन लाख से भी अधिक की सम्पत्ति का नुकसान हुआ है। कारी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि विजय राजवंशी ने बताया कि रात्रि में वजीरगंज थाना को फोन किया गया , लेकिन सम्पर्क नहीँ होने के कारण थाने में रखे अग्निशामक वाहन मौके पर नहीँ पहुँच सकी। इसके अतिरिक्त इस दलित टोला में एक भी सरकारी चापाकल नहीँ लगा है ,जिसके कारण भी आग बुझाने में दिक्कत हुई। पीडित दयानंद राम ने वजीरगंज सीओ जितेंद्र पाण्डेय एवं आपदा प्रबंधन में आवेदन देकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर