22 जनवरी को कौशल यादव करेंगे एसकेएम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन

733 By 7newsindia.in Fri, Jan 19th 2018 / 18:46:52 बिहार     

गया से रीना शर्मा 

वजीरगंज : वजीरगंज प्रखंड के इंदिरानगर बैरिया स्थित राष्ट्रीय उच्च मार्ग 82 पर आगामी 22 जनवरी को एस के एम इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन नवादा जिले के गोविंदपुर विधान सभा क्षेत्र के जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव ,बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ पटना के कोषाध्यक्ष नर्मदेश्वर शर्मा 'पन्ना ' एवं गया जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रागीव हसन करेंगे। संस्थान के निदेशक अमर कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रसिद्ध गायक व्यास मुरारी यादव एवं उसकी मंडली के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा । 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर