तेजस्वी ने नीतीश जमकर बोला हमला

490 By 7newsindia.in Fri, Jan 19th 2018 / 19:44:31 बिहार     

जाहिद अकरम , संवाददाता 

पटना : पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर शुक्रवार को जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आत्मचिंतन करना चाहिए कि हर जगह उनका विरोध क्यों हो रहा है। तेजस्वी ने कहा कि बक्सर में सीएम के काफिले पर हमला अपनी गलतियों को छिपाने के लिए राजद के लोगों पर आरोप लगया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर लॉ एंड ऑर्डर कंट्रोल नहीं हो रहा है तो सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार दलितों पर अत्याचार कर रही है। नीतीश सरकार दलितों पर डंडा बरसाना बंद करे नहीं तो राजद पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन करेगा। सुशासन बाबू के राज में लोग सहमे हुए हैं और विकास के नाम पर नीतीश सरकार सिर्फ ढोंग कर रही है। नंदन गांव की महादलित महिला सीएम से मिलकर अपनी बात रखना चाहती थी। सीएम नीतीश जहां भी जा रहे हैं वहीं उनको काला झंडा दिखाया जा रहा है। आपको बताते चले कि तेजस्वी यादव कल शनिवार को नंदन गांव जाकर स्थिति का जायजा लेंगे।  

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर